bell-icon-header
अन्य खेल

भारतीय युवा गुकेश ने एक ही दिन में दो विश्व चैंपियन कार्लसन और लिरेन को दी शिकस्‍त

भारत के 17 वर्षीय खिलाड़ी डी गुकेश ने वीसेनहॉस फ्रीस्टाइल शतरंज में अपनी धाक जमाई है। गुकेश ने एक ही दिन में दो विश्व चैंपियन कार्लसन और लिरेन को शिकस्‍त दी है।

Feb 11, 2024 / 10:32 am

lokesh verma


भारत के 17 वर्षीय खिलाड़ी डी गुकेश ने छोटी सी उम्र में दो विश्व चैंपियन को एक ही दिन में मात देकर विश्व शतरंज में अपनी धाक जमाई। जूनियर फिडे विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर पर काबिज गुकेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को वीसेनहॉस फ्रीस्टाइल शतरंज जी.ओ.ए.टी चैलेंज के प्लेऑफ दौर में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और पूर्व विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को शिकस्त दी। इसके कुछ घंटों बाद ही उन्होंने मौजूदा विश्व चैंपियन चीन के डिंग लिरेन को भी पस्त कर दिया।

पहली बाजी हारने के बाद किया पलटवार

इस टूर्नामेंट में भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश की शुरुआत हालांकि बहुत अच्छी नहीं रही थी। उन्हें पहली बाजी में फ्रांस के अलीरेजा फिरोजा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। लेकिन गुकेश ने इस हार को भुलाते हुए जोरदार वापसी की और अगली तीन बाजियां अपने नाम कर लीं।

इन दिग्गजों को हराया

– दूसरी बाजी बनाम कार्लसन: दूसरे दौर में गुकेश ने पूर्व विश्व चैंपियन नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन को हराया।
– तीसरी बाजी बनाम लेवोन अरोनियन: तीसरे दौर में गुकेश ने अमरीका के दिग्गज खिलाड़ी अरोनियन को शिकस्त दी।

– चौथी बाजी बनाम लिरेन: लगातार दो जीत के बाद गुकेश ने जीत की हैट्रिक बनाई और मौजूदा विश्व चैंपियन चीन के डिंग लिरेन को हराया।

संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर

चार में से तीन बाजियां जीतने के बाद गुकेश के तीन अंक हो गए हैं। वह ज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसात्तोरोव के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे। वहीं, स्थानीय खिलाड़ी विंसेंट कीमार चार राउंड में 3.5 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। वहीं, कार्लसन आठ खिलाडिय़ों में पांचवें स्थान पर हैं।

Hindi News / Sports / Other Sports / भारतीय युवा गुकेश ने एक ही दिन में दो विश्व चैंपियन कार्लसन और लिरेन को दी शिकस्‍त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.