scriptबजरंग पूनिया की मुश्किलें बढ़ी, डोपिंग नहीं इस वजह से NADA ने किया सस्पेंड, टूट सकता है पेरिस ओलंपिक का सपना | Bajrang Punia Suspended By NADA After Bajran Failed To Submit Sample For Dope Test paris olympic 2024 | Patrika News
अन्य खेल

बजरंग पूनिया की मुश्किलें बढ़ी, डोपिंग नहीं इस वजह से NADA ने किया सस्पेंड, टूट सकता है पेरिस ओलंपिक का सपना

बजरंग पूनिया पर नाडा ने बड़ी कार्यवाही करते हुए उन्हें अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया है। नाडा के इस एक्शन के बाद पूनिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं और उनका पेरिस ओलंपिक जाने का सपना टूट सकता है।

नई दिल्लीMay 05, 2024 / 02:11 pm

Siddharth Rai

Bajrang Punia Suspended By NADA: ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने रविवार को बड़ा एक्शन लेते हुए पूनिया को अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया है। नाडा के अनुसार, बजरंग ने 10 मार्च को सोनीपत में हुए सलेक्शन ट्रायल के बाद डोप टेस्ट के लिए सैंपल नहीं दिया था।

सोनीपत में आयोजित ट्रायल्स के दौरान बजरंग पूनिया ने यूरीन का सैम्पल देने से इनकार कर दिया था। जब तक पूनिया का निलंबन नहीं हटाया जाता तब तक वह किसी भी टूर्नामेंट या ट्रायल्स में भाग नहीं ले पाएंगे। ऐसे में अगर बजरंग पर से समय रहते निलंबन नहीं हटाया गया तो नाडा का यह फैसला बजरंग पूनिया का ओलंपिक का सपना तोड़ सकता है। बजरंग ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रोंज मेडल जीता था।

Hindi News/ Sports / Other Sports / बजरंग पूनिया की मुश्किलें बढ़ी, डोपिंग नहीं इस वजह से NADA ने किया सस्पेंड, टूट सकता है पेरिस ओलंपिक का सपना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो