पाकिस्तानी सेना ने मार गिराए 4 आतंकी

पाकिस्तानी सेना को एक बार फिर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में कामयाबी मिली है। गुरुवार को पाकिस्तानी सेना ने 4 आतंकियों को ढेर कर दिया।

Nov 29, 2024 / 02:47 pm

Tanay Mishra

Pakistan army

पाकिस्तान (Pakistan) में लंबे समय तक आतंकवाद को पनाह दी गई। आतंकियों के लिए पाकिस्तान हमेशा से ही एक सुरक्षित अड्डा रहा है। लेकिन अब पाकिस्तान भी आतंकवाद के दलदल में धंस चुका है। पाकिस्तान में बड़ी संख्या में आतंकी मौजूद हैं और अक्सर ही कहीं न कहीं हमले करते रहते हैं। ये आतंकी तो सेना और पुलिस पर हमला करने से भी पीछे नहीं हटते। ऐसे में सेना और पुलिस भी समय-समय पर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करती रहती हैं। एक बार फिर पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की। गुरुवार को पाकिस्तानी सेना ने खैबर खैबर पख्तूनख्वा के खैबर जिले में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की और उन पर हमला कर दिया।

4 आतंकी ढेर

पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज़ पब्लिक रिलेशंस ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को उनकी सेना ने खैबर जिले में आतंकियों पर हमला कर दिया। सेना की इस कार्रवाई में 4 आतंकी ढेर हो गए।

3 आतंकी घायल

खैबर पख्तूनख्वा के खैबर जिले में पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई के दौरान 3 आतंकी घायल हो गए। घायल आतंकी किसी तरह जान बचाकर भाग निकले।

देश से आतंकवाद को करना है खत्म

पाकिस्तानी सेना देश से आतंकवाद को खत्म करना चाहती है। ऐसे में देश में सेना के आतंकवाद विरोधी अभियान जारी रहेंगे। देश में बढ़ रहे आतंकवाद को रोकने के लिए पाकिस्तानी सेना किसी मौके को नहीं छोड़ेगी और आतंकियों का सफाया करना जारी रखेगी।

यह भी पढ़ें

वानूआतू में भूकंप का झटका, रिक्टर स्केल पर रही 4.6 तीव्रता

संबंधित विषय:

Hindi News / पाकिस्तानी सेना ने मार गिराए 4 आतंकी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.