E-buses : भविष्य की योजनाओं की जानकारी साझा
यह जानकारी महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने शुक्रवार को पत्रकारों को अपने दो वर्ष के कार्यकाल पूरे होने पर दी। उन्होंन विकास कार्य और भविष्य की योजनाओं की जानकारी साझा की। उनका कहना था कि अमृत 2.0 में पीने के पानी की समस्या को दूर किया जाएगा। हर घर में नर्मदा जल पहुंचेगा। नर्मदा में मिलने वाले गंदे पानी की रोकथाम के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। इसी प्रकार सीवर लाइन के काम को पटरी पर लाने के लिए भी इस योजना में मिलने वाली राशि का उपयोग करेंगे।E-buses : महापौर जगत बहादुर सिंह ने दो वर्ष के कार्यकाल की बताई उपलब्धियां
●सात तालाबों और 8 शमशानघाटों का होगा जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण●इंदौर की तर्ज पर 56 भोग मार्केट बनाएंगे
●फिल्म सिटी के निर्माण पर काम जारी
●एक हजार रोजगार का सृजन करने 500 डेलीनीड आउटलेट खोलेेंगे।
●मुख्य मार्गो से अतिक्रमण हटाएंगे
●मां नर्मदा के घाटों का विकास और सौन्दर्यीकरण करेंगे
●संविदा कर्मचारियों को 100 प्रतिशत वेतन भुगतान की स्वीकृति