Bihar News: पासवान ने बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा राज्य में शिक्षक नियुक्ति का श्रेय लेने पर कहा कि उनकी बातों में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि वह ऐसा दावा करते हैं जैसे सब कुछ उन्हीं के समय में हुआ। जो काम हो रहा है सब उन्हीं लोगों ने किया। उन्होंने कहा कि 2005 के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आने के बाद रोजगार की संभावनाओं को देखा गया। प्रतिपक्ष के नेता को यह बताना चाहिए कि आखिर बिहार से पलायन कब शुरू हुआ इसके जिम्मेदार कौन है। जनता हमारे साथ है।
Bihar News: नीतीश की बिहार यात्रा को चुनाव से जोड़ना उचित नहीं : शीला मंडल
Bihar News: पटना. बिहार की परिवहन मंत्री शीला मंडल ने आज कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बिहार यात्रा को चुनाव से जोड़ना उचित नहीं है। जनता दल यूनाईटेड (जदयू) प्रदेश कार्यालय में आयोजित सुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार की परिवहन मंत्री शीला मंडल सूबे के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुयी एवं उनके त्वरित निष्पादन के लिये संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
Bihar News: इस दौरान शीला मंडल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जनता के जान-माल की सुरक्षा के लिये ट्रैफिक नियम बनाए जाते हैं और इसका पालन अवश्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बिहार यात्रा को चुनाव से जोड़ना कत्तई उचित नहीं होगा। इससे पहले भी वह कई बार आम जनता के बीच जाते रहे हैं।इस कार्यक्रम बिहार विधान परिषद् के मुख्य सचेतक, संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी मौजूद रहे।