Bihar News: औद्योगिक कॉरिडोर से गया की सूरत बदलेगी : मांझी

Bihar News: उन्होंने कहा कि अमृतसर-कोलकाता सड़क मार्ग बन रहा है। गया से दरभंगा तक सड़क बन रही है। गया को इंडस्ट्रियल एरिया भी घोषित किया गया है।

पटनाNov 29, 2024 / 05:56 pm

Pulakit

Bihar News: जीतनराम मांझी फाइल फोटो

Bihar News: गया. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के विकास कार्यो की सराहना करते हुए शुक्रवार को कहा कि बिहार के गया में औद्योगिक कॉरिडोर के बन जाने से गया की तस्वीर बदल जाएगी।श्री मांझी ने गोदावरी मोहल्ला स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा, “ हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहा था कि हमारी कड़ाही खाली है, जिसके बाद उन्होंने हमारी कड़ाही को भर दिया।” उन्होंने कहा कि अमृतसर-कोलकाता सड़क मार्ग बन रहा है। गया से दरभंगा तक सड़क बन रही है। गया को इंडस्ट्रियल एरिया भी घोषित किया गया है। सड़क मार्ग बनने से गया का चहुंमुखी विकास होगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जल्द ही गया में मेट्रो का काम शुरू होगा, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हैं। उन्होंने फल्गु नदी में जलस्तर को लेकर कहा कि फल्गु नदी में और ज्यादा पानी आए और आसपास की भूमि सिंचित हो, इसके लिए सोन नदी के पानी को लाया जाएगा। फल्गु नदी में सालों भर पानी रहेगा और इसका लाभ यहां के लोगों को मिलेगा।

Bihar News: NICDC और बियाडा के बीच हुआ करार

Bihar News: गया में अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के तहत गया को विकसित करने के लिए बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में मंगलवार की शाम विभिन्न विभागों के शीर्ष अफसरों के साथ बैठक हुई. इस दौरान यहां सड़क निर्माण, बिजली और पानी आदि प्रबंध को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिये. इसमें संबंधित विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे.
Bihar News: इससे पहले मंगलवार को इस क्लस्टर को तकनीकी रूप से संचालित करने के लिए राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास निगम (एनआईसीडीसी), बिहार सरकार और बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बियाडा) के बीच दो विशेष औपचारिक समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. यह करार पटना में उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र के कार्यालय कक्ष में उनकी मौजूदगी में किया गया. जहां राज्य सरकार के पदाधिकारियों और संबंधित केंद्रीय पदाधिकारियों ने शेयर होल्डिंग एग्रीमेंट और स्टेट सपोर्ट ए्ग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए.

Bihar News: 16524 करोड़ के निवेश की संभावना

Bihar News: इस करार के बाद इस क्लस्टर को संचालित करने के लिए स्पेशल परपज व्हीकल (एसपीवी) का गठन दस दिन के अंदर किया जायेगा. यह कंपनी वहां जमीन अलॉट करेगी और पूरी योजना को संचालित करेगी. इस क्लस्टर के निर्माण में 1339 करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे. यहां कुल संभावित निवेश 16524 करोड़ है. आइएमसी गया करीब 1,670 एकड़ में विकसित किया जायेगा. परियोजना से लगभग 1,09,185 नौकरियों के सृजन की उम्मीद है.

Bihar News: पूर्व विधान पार्षद रामेश्वर महतो ने जदयू से दिया इस्तीफा

Bihar News: रामेश्वर महतो फाइल फोटो
Bihar News: पटना. बिहार से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व विधान परिषद सदस्य एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता रामेश्वर महतो ने आज जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। महतो ने शुक्रवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जदयू से इस्तीफा दिए जाने की घोषणा की। उन्होंने इस संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेजे गए इस्तीफा की प्रति भी मीडिया को उपलब्ध कराई। पूर्व विधान पार्षद ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुमार को लिखे पत्र में कहा है कि उन्हें कुछ लोग मिस गाइड कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने जदयू में कुशवाहा नेताओं का शोषण होने का भी आरोप लगाया और कहा कि वह अब कुशवाहा समाज के लोगों के बीच में जाएंगे। महतो ने सीतामढ़ी से जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर पर पिछड़ों का अपमान करने का आरोप लगाया और कहा कि जदयू में मौजूदा समय में कुछ लोग अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए पार्टी को कमजोर कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह किस दल में शामिल होंगे।

Hindi News / Bihar News: औद्योगिक कॉरिडोर से गया की सूरत बदलेगी : मांझी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.