UP में 4 मई से बदलेगा मौसम
4 मई से उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के चलते पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। 4 मई को मथुरा, आगरा, अलीगढ़, हाथरस,फिरोजाबाद और एटा में बारिश हो सकती है। इस दौरान भी कुछ स्थानों पर 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।
वेस्ट और पूर्वी यूपी में बारिश के आसार
5 मई से 7 मई तक पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक या दो इलाकों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस बीच IMD की ओर से किसी खास तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है। इस दौरान सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, झांसी, फतेहपुर, हमीरपुर, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, सोनभद्र, वाराणसी, प्रतापगढ़ और चंदौली में बारिश हो सकती है।