नोएडा

इस पूर्व विधायक के घर बदमाशों ने दिया बड़ी वारदात को अंजाम, इलाके में मचा हड़कंप

घटना की सूचना पर पुलिस काकानगर स्थित पूर्व विधायक के आवास पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की।

नोएडाOct 17, 2018 / 06:42 pm

Rahul Chauhan

इस पूर्व विधायक के घर बदमाशों ने दिया बड़ी वारदात को अंजाम, इलाके में मचा हड़कंप

शामली: पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक के पुत्र व पूर्व विधायक पंकज मलिक के घर पर देर रात्रि बदमाशों ने धावा बोला दिया। इस दौरान पंकज मलिक घर पर नहीं थे। बताया जा रहा है कि बदमाश उनके घर के दरवाजे काट कर कमरे में घुस आए। जिसके बाद बदमाशों ने कमरे में रखी अलमारियों सहित सभी कीमती सामान खंगाल डाला। बदमाशों ने कमरे में लगी एक एलईडी को भी चोरी किया है।
यह भी पढ़ें
पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, मिला यह सामान

यह है पूरा मामला
दरअसल आपको बता दे कि यह पूरी वारदात शामली सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काकानगर की है, जहां काफी समय से कांग्रेस के पूर्व विधायक पंकज मलिक रहते हैं। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक पंकज मलिक मंगलवार सुबह दिल्ली से अपने घर शामली पहुंचे थे, जहां उन्होंने क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ बैठकर लोगों की समस्याएं सुनी। जिसके बाद वह मुजफ्फरनगर स्थित अपने आवास पर चले गए।
यह भी पढ़ें
पुलिस ने एनकाउंटर में दबोचा था 25 हजार का इनामी बदमाश, रो-रोककर बताई पुलिस की सच्चाई!

रात्रि में अज्ञात बदमाशों ने दीवार कूदकर उनके मकान में एंट्री की जिसके बाद मकान के अंदर बने कमरों के दरवाजे तोड़कर कमरों में घुस आए और दो अलग-अलग कमरों में रखी अलमारियों के ताले तोड़कर उनमें रखा कीमती सामान जेवर, नगदी चोरी कर लिया। इसके साथ बदमाशों ने एक कमरे में लगी एलईडी को भी चोरी किया है। पूर्व विधायक को घटना की जानकारी तब हुई जब वे बुधवार दोपहर को मुजफ्फरनगर से वापस शामली अपने घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने देखा कि घर का सभी सामान टूटा पड़ा था।
यह भी देखें-कोतवाली पुलिस ने 2 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

अंदर जाकर देखा तो अलमारी का लॉक तोड़कर सामान को खंगाला गया था। जिसके बाद घटना की सूचना उन्होंने शामली सिटी कोतवाली पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पुलिस काकानगर स्थित पूर्व विधायक के आवास पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की। इस दौरान सीओ सिटी अशोक कुमार ने भी विधायक के घर पहुंच कर बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई। उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर रही है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की टीम लग गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

Hindi News / Noida / इस पूर्व विधायक के घर बदमाशों ने दिया बड़ी वारदात को अंजाम, इलाके में मचा हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.