sawan 2018: इस विधि से करेंगे भगवान शिव की आरधना,मिट जाएंगे सारे कष्ट नोएडा सेक्टर-44 निवासी पंडित रामप्रवेश तिवारी बताते हैं कि ज्येष्ठ माह की विदाई के बाद अब आषाढ़ चल रहा है। हिन्दू तीज-त्योहारों के लिए खास सावन का पवित्र माह भी इस माह के अंतिम सप्ताह यानी 28 जुलाई से शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि अधिमास के कारण 19 साल बाद सावन में विशेष योग बन रहे हैं। पंचागों के मुताबिक इस बार सावन में दूज दो दिन रहेगी और कृष्ण पक्ष में दूज 29 और 30 जुलाई दोनों ही दिन रहेगी। ऐसे में रक्षाबंधन के बाद 29 व 30 जुलाई को भाईदूज मनाई जाएगी। वहीं, एकादशी तिथि का क्षय होने से एकादशी व्रत सात अगस्त को रहेगा, लेकिन वैष्णव संप्रदाय के लोग 8 जुलाई का द्वादशी मनाएंगे।
Sawan 2018 : इस दिन से शुरु हो रहा सावन का महीना, 19 साल बाद बन रहा ये संयोग पंडित रामप्रवेश तिवारी ने बताया कि सावन का पहला सोमवार 30 जुलाई को होगा। इसके बाद 6 अगस्त, 13 अगस्त और फिर आखिरी सोमवार 20, अगस्त को रहेगा। सावन के इन चार सोमवार को महिलाओं द्वारा भगवान शिव की आराधना की जाएगी। मान्यता है कि सावन के सोमवार में व्रत रखने व शिवलिंग पर जल चढ़ाने से घर में सुख समृद्धि आती है। वहीं कुंवारे युवक-युवतियों को मनचाहे वर की प्राप्ति होती है।