नोएडा

VIDEO: हिंदुस्तानी होने के बाद भी पाकिस्तानी होने का दंश, क्या कहते हैं पाकिस्तान वाली गली में रहने वाले लोग

चार पीढ़ियों से पाकिस्तानी होने का दंश झेल रहे 70 हिन्दू परिवार
70 साल पहले कराची से दादरी रहने आया था हिन्दू परिवार

नोएडाJul 30, 2019 / 03:18 pm

Ashutosh Pathak

VIDEO: हिंदुस्तानी होने के बाद भी पाकिस्तानी होने का दंश, क्या कहते हैं पाकिस्तान वाली गली में रहने वाले लोग

नोएडा। अपने वतन की मिट्टी की खुशबू और प्यार ही कुछ हिन्दू परिवारों को 70 साल पहले पाकिस्तान के कराची शहर से गौतमबुद्ध नगर के दादरी खींच लाया था। हालांकि उनके सभी दस्तावेज भारतीय हैं, लेकिन, उन परिवारों की पहचान अब भी पाकिस्तानी वाली गली के तौर पर ही होती है। वोटर आई कार्ड और आधार कार्ड पर पते की जगह लिखा पाकिस्तान वाली गली ही इन परिवारों को अपनो के बीच बेगाना बना रहा है। पते के तौर पर पाकिस्तानी वाली गली दर्ज होने के कारण बच्चों का रिश्ता करने और स्कूलों में दाखिले में बेहद परेशानी होती है। दादरी नगर पालिका परिषद के वॉर्ड-2 में गौतमपुरी मोहल्ला है। यहां रहने वाले बताते हैं कि देश के बंटवारे के समय चुन्नीलाल नाम के उनके बुजुर्ग अपने कुछ भाइयों के साथ कराची से आकर यहां बस गए थे। गौतमपुरी मोहल्ले की जिस गली में पाकिस्तान से आकर वे लोग बसे थे, उसी समय से उस क्षेत्र की पहचान पाकिस्तानी वाली गली के रूप में हो रही है।
आइए जानते हैं पाकिस्तान वाली गली में रह रहे लोगों का क्या कहना है….

Hindi News / Noida / VIDEO: हिंदुस्तानी होने के बाद भी पाकिस्तानी होने का दंश, क्या कहते हैं पाकिस्तान वाली गली में रहने वाले लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.