नाेएडा noida news अस्पतालों में ऑक्सीजन oxygen की भारी मांग के बीच सिलेंडरों की कालाबाजारी का खेल सामने आया है। नाेएडा पुलिस ने मजबूरी का फायदा उठाकर मनमानी कीमत पर ऑक्सीजन सिलेंडर बेच रहे दो लोगों काे गिगरफ्तार किया है। पुलिस Noida Police के अनुसार इनके कब्जे से चार ऑक्सीजन सिलेंडर के अलावा एक ट्रांसफर लाइन, रिफिलिंग पाइप और चाबी समेत स्पेनर व 780 रुपये भी मिले हैं।
यह भी पढ़ें
अच्छी खबर: कोरोना संक्रमित महिला ने स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म
पकड़े गए दाेनों युवकों ने अपने नाम श्याम शर्मा निवासी ग्राम नैना घाट जिला दरभंगा बिहार और देवेन्द निवासी लक्ष्मीनगर दिल्ली बताए हैं। पुलिस ने बुधवार रात को इन्हे ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने के आरोप में सेक्टर पांच हरौला से गिरफ्तार किया है। एडीसीपी रणविजय सिंह के अनुसार थाना 20 पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग नोएडा में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी कर रहे हैं। आरोपी कोरोना वायरस के मरीजों से संपर्क कर उन्हें महंगे दामों पर सिलेंडर बेच रहे हैं। पुलिस ने सेक्टर पांच स्थित हरौला गांव के मकान में छापेमारी की यहां से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से चार ऑक्सीजन सिलेंडर, एक रिफिलिंग पाइप, चाबी व 780 रुपये बरामद किए हैं। यह भी पढ़ें