यह भी पढ़ें
बच्चों के लिए हर जिले में बनेगा पीडियाट्रिक आईसीयू, सीएम योगी ने किया ऐलान
नोएडा अथॉरिटी की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शहर में 10 स्थानों पर ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक की स्थापना की गई है। जिसके चलते नोएडा में गांव और सेक्टरों के ऐसे मरीज जो होम आइसोलेशन में हैं उन लोगों को अब डॉक्टर की सलाह पर ऑक्सीजन से इलाज की सुविधा दी जाएगी। वहीं जिन लोगों के पास ऑक्सीजन सिलेंडर नही हैं तो वो प्राधिकरण के बैंक से सिलेंडर ले सकते हैं। शहर के सभी 10 वर्क सर्किलों में 200 ऑक्सीजन सिलेंडर आवंटित किए गए हैं। यह ऑक्सीजन सिलेंडर सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मिलेंगे। सिलेंडर खाली होने पर अधिकतम 7 दिनो में यह सिलेंजर वापस भी करना होगा। सिलेंडर लेने के लिए देनी होगी सिक्योरिटी मनी बता दें कि ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए लोगों को वर्क सर्किल के कार्यालय में न्यूनतम 2500 रुपए बतौर सिक्योरिटी मनी जमा करनी होगी। वहीं हर बार ऑक्सीजन रिफिलिंग का चार्ज 200 रुपए जमा करना पड़ेगा। जब मरीज के परिजन खाली ऑक्सीजन सिलेंडर वापस करेंगे तो उन्हें सिक्योरिटी मनी वापस कर दी जाएगी।
जमा करने होंगे ये दस्तावेज वहीं ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेज भी देने होंगे। सिलेंडर ले जाने वाले को अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी जमा करानी होगी, इसी के साथ डॉक्टर की ओर से दिया गया पर्चा और रिपोर्ट के साथ ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल की रिपोर्ट भी देनी होगी। कोरोनावायरस के टेस्ट की रिपोर्ट।
यह भी पढ़ें
96 साल की दादी ने दी कोरोना को मात, ऑक्सीजन लेवेल पहुंच गया था 89
ये हैं केंद्र सामुदायिक केंद्र, झुंडपुरा : राहुल-8076645695 सामुदायिक केंद्र, मोरना : शेखर चौहान-7042978910 सामुदायिक केंद्र, होशियारपुर : सुभाष चंद्र-9818156025 सामुदायिक केंद्र, सेक्टर-62 : सौरभ-9999997419 स्टोर नियम मानस अस्पताल, सेक्टर-34 : हिमांक कटारिया-9990111467 सामुदायिक केंद्र, पर्थला खंजरपुर : हीरा लाल-9818874481 सामुदायिक केंद्र, ककराला ख्वासपुर : एसबी मौर्य-9582798364 सामुदायिक केंद्र, शहदरा : धमेंद्र सिंह कुशवाहा-9205691592 सामुदायिक केंद्र, सेक्टर-135 : भगवत भाटी-9971732652 सामुदायिक केंद्र, झट्टा : स्वदेश रंजन-9205691412