यह भी पढ़ेंः UP के इन जिलों में कभी भी भारी बारिश से आ सकती है बड़ी तबाही, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आने वाले हैं। इस सूचना पर सिरसा गोलचक्कर के पास थाने की पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी। कुछ ही देर में एक स्विफ्ट कार आती दिखाई दी। जांच के लिए उन्हें रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उसमें सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी और भागने लगे। इस दौरान एक गन शॉट पुलिस कि पीसीआर गाड़ी में जा लगी। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा शुरू कर दिया, तभी स्विफ्ट कार डिवाइडर से टक्करा कर रुक गई और बदमाश फायरिंग करते हुए जंगल में भागने लगे। इस दौरान पुलिस कि जबावी कर्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह जख्मी होकर गिर पड़ा। उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
पुलिस के अधिकारिओ के मुताबिक कड़ा गया शख्स विनोद एक शातिर का बदमाश है। उसने अपने साथियों के साथ दिल्ली में ठिकाना बना रखा है। रात के समय वह गिरोह के सदस्यों के साथ निकलता है और एनसीआर के विभिन्न स्थानों पर अपराधों को अंजाम देता है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घायल बदमाश के कब्जे से एक 12 बोर कि पिस्टल, दो खोखा, दो जिंदा कारतूस और स्विफ्ट कार बरामद किए गए हैं।