नोएडा

Noida: बॉटनिकल गार्डन से नोएडा सेक्टर-142 तक मेट्रो विस्तार, योगी सरकार की मंजूरी, इन बड़ी जगहों पर बनेंगे नए स्टेशन

Noida: योगी सरकार ने नोएडा मेट्रो के विस्तार को मंजूरी दे दी है।

नोएडाJun 26, 2024 / 11:20 am

Aman Kumar Pandey

Noida News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार 25 जून को बॉटनिकल गार्डन से एक्वा लाइन के सेक्टर -142 तक मेट्रो विस्तार को मंजूरी दे दी। लगभग 11 किलोमीटर लंबे इस निर्माण कार्य को पूरा करने करने के लिए 2254 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस दौरान कुल 8 नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। इससे ग्रेटर नोएडा से दिल्ली तक का सफर आसान हो जाएगा।

इन 8 नए मेट्रो स्टेशन का होगा निर्माण

सेक्टर-38 ए बॉटनिकल गार्डन

सेक्टर-97-यूनिटेक बिल्डिंग के पास 

सेक्टर-105-हाजीपुर अंडरपास के पास

सेक्टर-44-एफ ब्लॉक पार्क के सामने

सेक्टर-96-नोएडा अथॉरिटी आफिस

सेक्टर-108-जेपी फ्लाईओवर (सेक्टर-82 फ्लाईओवर) के पास
सेक्टर-93-पार्श्वनाथ प्रेस्टीज और एल्डिको सोसायटी के बीच

सेक्टर-91 पंचशील इंटर कॉलेज के सामने

संबंधित विषय:

Hindi News / Noida / Noida: बॉटनिकल गार्डन से नोएडा सेक्टर-142 तक मेट्रो विस्तार, योगी सरकार की मंजूरी, इन बड़ी जगहों पर बनेंगे नए स्टेशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.