चिल्ला रेड लाइट
चिल्ला रेड लाइट से एक्सप्रेसवे होते हुए ग्रेटर नोएडा जाने वाला ट्रैफिक सेक्टर-14ए फ्लाईओवर से सेक्टर-15 की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह ट्रैफिक बीएससी मार्ग से अपने गंतव्य तक पहुंचेगा। डीएनडी फ्लाईवे
डीएनडी से एक्सप्रेसवे होकर ग्रेटर नोएडा जाने वाला ट्रैफिक रजनीगंधा चौक, सेक्टर-16 की ओर मोड़ा जाएगा। यह ट्रैफिक एमपी-01 और डीएससी मार्ग से आगे बढ़ेगा।
कालिंदी कुंज बॉर्डर
कालिंदी बॉर्डर से ग्रेटर नोएडा जाने वाले वाहन महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37 की ओर डायवर्ट होंगे। यह ट्रैफिक एमपी-03 और डीएससी मार्ग से आगे बढ़ेगा। सेक्टर-37 रूट
सेक्टर-37 से ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की ओर जाने वाला ट्रैफिक सेक्टर-44 गोलचक्कर से डबल सर्विस रोड की ओर भेजा जाएगा।
आगरा से नोएडा
आगरा से आने वाले वाहन जेवर टोल के बाद कस्बा जेवर से साबौता अंडरपास होकर खुर्जा बाइपास और जहांगीरपुर से गंतव्य तक जाएंगे। परी चौक
परी चौक से नोएडा की ओर जाने वाले ट्रैफिक को सूरजपुर के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।
सूरजपुर रूट
सूरजपुर से परी चौक की ओर जाने वाले वाहन एलजी गोलचक्कर से 130 मीटर रोड पर डायवर्ट होंगे। एलजी गोलचक्कर
एलजी गोलचक्कर से नोएडा की ओर जाने वाले वाहन सूरजपुर, कुलेसरा और फेस-2 होते हुए गंतव्य तक जाएंगे।
पी-3 गोलचक्कर
यहां से परी चौक की ओर जाने वाला ट्रैफिक स्वर्ण नगरी गोलचक्कर के माध्यम से 130 मीटर रोड पर डायवर्ट होगा। हिंडन कट
आगरा से नोएडा की ओर आने वाला ट्रैफिक हिंडन कट से सेक्टर-151 की डबल सर्विस रोड की ओर भेजा जाएगा। ग्रेटर नोएडा से नोएडा
ग्रेटर नोएडा से नोएडा आने वाला ट्रैफिक चरखा गोलचक्कर से सेक्टर-1924 की ओर डायवर्ट होगा।
फिल्मसिटी फ्लाईओवर
जीआईपी से फिल्मसिटी फ्लाईओवर होते हुए डीएनडी जाने वाला ट्रैफिक नीचे यू-टर्न लेकर डीएससी मार्ग से आगे बढ़ेगा।
रजनीगंधा चौक
रजनीगंधा से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन डीएससी मार्ग से न्यू अशोक नगर बॉर्डर होकर बढ़ेंगे। गोलचक्कर चौक सेक्टर-15
यहां से दिल्ली की ओर जाने वाला ट्रैफिक सेक्टर-14ए फ्लाईओवर की जगह डीएससी मार्ग से डायवर्ट होगा। आपको बता दें कि आवश्यक स्थिति में ट्रैफिक सामान्य रूप से संचालित किया जाएगा। एक्सप्रेसवे और एक्सपोमार्ट के पास अस्थायी डायवर्जन लागू हो सकता है। इमरजेंसी वाहनों को प्राथमिकता दी जाएगी।