नोएडा

रेमडेसिविर और ऑक्सीजन के बाद अब प्लाज्मा ब्लैक कर रहे दाे गिरफ्तार

रेमडेसिविर Remdesivir और ऑक्सीजन oxygen के बाद अब प्लाज्मा की कालाबाजारी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों कोर नाेएडा पुलिस Noida Police ने गिरफ्तार किया है इनके कब्जे से एक यूनिट प्लाज्मा plasmaब्लड सेंपल, एक कार और दो मोबाइल समेत 35 हजार रुपये बरामद हुए हैं।

नोएडाMay 13, 2021 / 02:33 pm

shivmani tyagi

noida police arrested

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
नाेएडा. कोरोना वायरस Corona virus संक्रमण के इस दौर में रेमडेसिविर और ऑक्सीजन के बाद अब प्लाज्मा plasma की कालाबाजारी का मामला सामने आया है। कोतवाली बीटा-2 पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने प्लाज्मा की कालाबाजारी करने वाले गिरोह के दो लोगों को अल्फा कमर्शियल मार्केट के पास से गिरफ्तार किया है। आपकाे यह जानकर हैरानी होगी कि यह गिरोह एक यूनिट प्लाज्मा को 50 से 60 हजार रुपये में बेचते थे। ये लोग छह लोगों को प्लाज्मा बेच चुके हैं। इनके पास से एक यूनिट प्लाज्मा, ब्लड सैंपल, एक कार, दो मोबाइल और 35 हजार रुपये बरामद हुई हैं।
यह भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी के साथ झमाझम होगी बारिश, ओले का भी अलर्ट

पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम अनिल शर्मा और रोहित राठी बताए हैं। एडीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि बीटा-2 कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि कुछ लोग प्लाज्मा की कालाबाजारी कर रहे हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्लाज्मा बेचने आए दो लोगों को अल्फा कामर्शियल मार्केट के समीप धर दबोचा। ये दोनों दिल्ली-एनसीआर में प्लाज्मा सप्लाई करते थे पुलिस ने इनके पास से ए-पॉजिटिव ग्रुप का प्लाज्मा भी बरामद किया है। आरोपी इसको ग्रेटर नोएडा में एक कोरोना वायरस COVID-19 virus के मरीज के परिजन को बेचने के लिए आए थे। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि पकड़े गए दोनों आरोपी लोगों की मांग पर दिल्ली एनसीआर में प्लाज्मा सप्लाई कर रहे थे।
यह भी पढ़ें

अस्पतालों में मनमानी वसूली या फिर ऑक्सीजन और रेमडेसिवीर की हो रही है कालाबाजारी तो यहां करें शिकायत


यह भी पढ़ें

Corona curfew प्रदेश में अब 31 मई तक लॉकडाउन की

तैयारी
यह भी पढ़ें

योगी सरकार ने खत्म की आधार की बाध्यता, अब इनमें से एक आईडी दिखाने पर भी होगा टीकाकरण



Hindi News / Noida / रेमडेसिविर और ऑक्सीजन के बाद अब प्लाज्मा ब्लैक कर रहे दाे गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.