script15 हजार करोड़ रुपए के GST घोटाले में तीन कारोबारी गिरफ्तार, इन आरोपियों ने एक्टर अजय देवगन की खरीदी थी कार | Noida Police arrested three businessmen in Rs 15 thousand crore GST scam | Patrika News
नोएडा

15 हजार करोड़ रुपए के GST घोटाले में तीन कारोबारी गिरफ्तार, इन आरोपियों ने एक्टर अजय देवगन की खरीदी थी कार

15 हजार करोड़ रुपए से अधिक जीएसटी घोटाले के मामले में सीआईटी और नोएडा पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों आरोपी मां- बाप और बेटे हैं। तीनों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित है। ये तीनों आरोपी अरबपति हैं।

नोएडाMay 01, 2024 / 08:14 pm

Anand Shukla

Noida Police arrested three businessmen in Rs 15 thousand crore GST scam
15 हजार करोड़ के जीएसटी फ्रॉड के मामले में नोएडा पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस ने दिल्ली के एक बड़े बिजनेसमैन परिवार को गिरफ्तार किया है। जांच में इस बात की जानकारी सामने आई है कि ढींगरा परिवार ने अब तक 68.15 करोड़ का आईटीएस (इनपुट टैक्स क्रेडिट) लाभ प्राप्त किया है। इन लोगों को पहले भी सीबीआई और ईडी गिरफ्तार कर चुकी है। ढींगरा परिवार फ्रॉड करने के बाद कंपनी का नाम बदल देता था।
ढींगरा परिवार ने जिस कंपनी के नाम से इस बार फ्रॉड किया, उसका नाम गुड हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड है। इन आरोपियों ने फिल्म स्टार अजय देवगन से उनकी कार खरीदी थी। अजय देवगन की यह कार इटली की बनी हुई है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। इस कार को इंपोर्ट करके भारत लाया जाता है।
यह भी पढ़ें

‘ये लोग सबको जबरदस्ती वैक्सीन लगवा रहे थे, अब तो बात खुल गई…’ इटावा की जनसभा में बोले अखिलेश यादव

बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज समेत 6 गाड़ियां बरामद

पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, 15 हजार करोड़ के जीएसटी फ्रॉड मामले में सीआईटी और थाना सेक्टर 20 पुलिस ने 25- 25 हजार के 3 इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज, इटली की बनी मसेरती गाड़ी, कीया, आई 20, वैगन आर जैसी 6 गाड़ियां बरामद हुई हैं। ये सभी आरोपी पिछले 9 महीने से फ्रॉड कर रहे थे। पुलिस ने बताया है कि उद्योगपति संजय कोगरा (54), कनिका ढींगरा (55) और मयंक ढींगरा को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि जीएसटी फ्रॉड में इन लोगों ने 9 फर्मों का फर्जी इस्तेमाल कर अरबों रुपए का आईटीसी फ्रॉड किया है, जिससे सरकार को भारी नुकसान हुआ है। इस मामले में अब तक कुल 41 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

9 फर्जी कंपनियों से प्राप्त किया आईटीसी का क्लेम

पुलिस ने आगे बताया, “ये लोग पिछले पांच सालों से फर्जी फर्म, जीएसटी नंबर लेकर फर्जी बिल के जरिए जीएसटी रिफंड (इनपुट टैक्स क्रेडिट) प्राप्त कर सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे थे। आरोपियों ने 9 फर्जी कंपनियों से आईटीसी का क्लेम प्राप्त किया है। इन आरोपियों ने फर्जी कंपनियों की मदद से गुड हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कुल 68.15 करोड़ के आईटीसी का लाभ प्राप्त किया है।

Home / Noida / 15 हजार करोड़ रुपए के GST घोटाले में तीन कारोबारी गिरफ्तार, इन आरोपियों ने एक्टर अजय देवगन की खरीदी थी कार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो