नोएडा

Mustard Oil Rate Today (21st April 2022), Mustard Oil Price Today in Uttar Pradesh : सरसों का तेल 145 रुपये से भी नीचे, जानें आज के भाव

Mustard oil Rate Today (21st April 2022) उत्तर प्रदेश में जहां पेट्राेल-डीजल के रेट के साथ सभी खाद्य पदार्थों के दाम काफी बढ़ चुके हैं। वहीं, सरसों का तेल काफी सस्ता हो गया है। यूपी के वायदा बाजार में आज 21 अप्रैल को सरसों के तेल के भाव में 143 रुपये प्रति लीटर है, जो अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है।

नोएडाApr 21, 2022 / 10:13 am

lokesh verma

Mustard Oil Rate Today (21st April 2022), Mustard Oil Price Today in Uttar Pradesh : सरसों का तेल 145 रुपये से भी नीचे, जानें आज के भाव।

Mustard oil Rate Today (21st April 2022) : दुनिया भर के बाजारों में महंगाई आसमान छू रही है। जबकि भारत में सोना-चांदी से लेकर भवन निर्माण सामग्री और पेट्राेलियम पदार्थों के रेट मार्च की तुलना में काफी बढ़े हुए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के वायदा बाजार में आज 21 अप्रैल को सरसों के तेल के रेट 143 रुपये प्रति लीटर हैं। इससे पहले अप्रैल में ही 176 रुपये प्रति लीटर के अधिकतम स्तर तक जा पहुंचे थे। जबकि अप्रैल के शुरुआती दो हफ्तेे यूपी में सरसों का तेल 157 रुपये था। एक साल तक के रेट की बात करें तो 2021 के अंत में सरसों के तेल के भाव 210 रुपये के सर्वाधिक स्तर तक पहुंच गए थे। उसके मुकाबले अभी 67 रुपये कम हैं। वायदा बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि यूपी में सरसों का उत्पादन बढ़ने के कारण तेल के भाव भी काफी नीचे हैं।
Mustard oil Rate Today (21st April 2022) : देशभर के बाजारों में पेट्रोल-डीजल महंगा होने के कारण रसोई के सामान से लेकर हर चीज के रेट तेजी से बढ़े हैं। इसी तरह अन्य राज्यों में सरसों का तेल भी काफी महंगा है। हालांकि यूपी में अभी राहत है। आज 21 अप्रैल को उत्तर प्रदेश में सरसों के तेल का रेट 143 रुपये हैं। जबकि उससे पहले सरसों का तेल 176 रुपये प्रति लीटर तक जा पहुंचा था। बाजार के जानकारों की मानें तो सरसों को तेल अगले कुछ दिनों में और भी सस्ता हो सकता है।
यह भी पढ़ें- सरसों के तेल में फिर तगड़ी गिरावट, जानें आज के भाव

यूपी के वायदा बाजार में सरसों के तेल के अधिकतम रेट 21 अप्रैल को भी हमीरपुर में ही पिछले तीन दिन की तरह 169 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। जबकि 16 और 17 अप्रैल को कानपुर में 180 रुपये प्रति लीटर थे। वहीं 15 अप्रैल को इलाहाबाद में सरसों का तेल दो सप्ताह की तरह 168 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया जा रहा था। इसी तरह 1 अप्रैल को अंबेडकरनगर में 172 रुपये प्रति लीटर, 31 मार्च को हमीरपुर में 169 रुपये, 30 मार्च को गाेंडा में 167 रुपये, 29 मार्च को हमीरपुर में ही 169 रुपये और 28 मार्च को बहराइच में 168 रुपये प्रति लीटर थे।
यह भी पढ़ें- सरसों के तेल में 67 रुपये की रिकॉर्ड तोड़ गिरावट, आज मिल रहा सबसे सस्ता

यूपी के वायदा बाजार में आज 21 अप्रैल को भी न्यूनतम सरसों के तेल के भाव पिछले तीन दिन की तरह गाजियाबाद में ही 155 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। जबकि 16 और 17 अप्रैल को शाहजहांपुर में ही 151 रुपये प्रति लीटर थे। हालांकि 15 अप्रैल को सरसों का तेल मैनपुरी में पिछले दो सप्ताह से 143 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया जा रहा था। इसी तरह 1 अप्रैल को एटा में महज 134 रुपये प्रति लीटर, 31 मार्च को मैनपुरी में ही 143 रुपये, 30 मार्च को अलीगढ़ में 144 रुपये, 27, 28 और 29 मार्च को मैनपुरी में 143 रुपये तो 26 मार्च को एटा में 139 रुपये प्रति लीटर थे।

Hindi News / Noida / Mustard Oil Rate Today (21st April 2022), Mustard Oil Price Today in Uttar Pradesh : सरसों का तेल 145 रुपये से भी नीचे, जानें आज के भाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.