नोएडा

नोएडा में चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

भीषण गर्मी के चलते आज कल गाड़ियों में आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी है। बुधवार को नोएडा में एक चलती कार में आग लग गई। वहीं, ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई।

नोएडाJun 26, 2024 / 03:01 pm

Anand Shukla

नोएडा में एक कार आग का गोला बन गई। चालक ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, काफी देर तक फ्लाईओवर पर जाम लगा रहा, जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद खुलवाया।
जानकारी के मुताबिक बुधवार की दोपहर 12 बजे पृथला फ्लाईओवर पर एक कार में अचानक आग लग गई। चालक ने आनन- फानन में गाड़ी को रोका और बाहर कूद गया। आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और पूरी कार आग का गोला बन गई।
इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। इस घटना के बाद काफी देर तक पृर्थला फ्लाईओवर पर जाम लग रहा, जिसे पुलिस ने खुलवाया।
गौरतलब है कि भीषण गर्मी के चलते कई गाड़ियों में आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी है। ज्यादातर गाड़ियों में एसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की घटना सामने आई है।
यह भी पढ़ें

संसद में शपथ लेते ही बीजेपी सांसद पर फायर हुए चंद्रशेखर आजाद, वीडियो वायरल

संबंधित विषय:

Hindi News / Noida / नोएडा में चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.