bell-icon-header
नोएडा

गर्मी की छुट्टियों से पहले रेलवे का बड़ा तोहफा, अब इस तरह हर किसी को मिलेगा रिजर्वेशन टिकट

भारतीय रेलवे ने आईआरसीटीसी पोर्टल पर आॅनलाइन टिकट बुकिंग में किए नए बदलाव

नोएडाApr 18, 2018 / 11:35 am

lokesh verma

नोएडा. गर्मी की छुट्टियों में अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, भारतीय रेलवे ने आॅनलाइन टिकट बुकिंग के लिए नए दिशा—निर्देश जारी किए हैं, ताकि दलालों पर लगाम लग सके और सभी लोगों को टिकट रिजर्वेशन का लाभ मिल सके। इसके तहत अब एक महीने में आईआरसीटीसी के पोर्टल पर एक यूजर आईडी से सिर्फ छह टिकट ही बुक किए जा सकते हैं। वहीं अगर आपकी आईडी आधार कार्ड से लिंक है तो एक महीने में 12 टिकट बुक करा सकते हैं। इस तरह एक व्यक्ति सुबह 8 से 10 बजे के बीच के शुरुआती दो घंटों में सिर्फ दो टिकटही बुक करा पाएगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नार्दन रेलवे नई दिल्ली नितिन चौधरी ने इसकी पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें
मुस्कान! मैं समर गार्डन से बोल रहा हूं, तीन लाख रुपये तैयार रखना और फिर कर दिया ये गंदा काम

रेलवे के नए नियमों के मुताबिक सुबह 8 बजे से 12 बजे तक सिंगल पेज या क्विक बुक सर्विस मौजूद नहीं होगी। इस सुविधा के तहत एक ही पेज पर टिकट बुकिंग की सारी प्रक्रिया पूरी की जाती हैं। एक यूजर एक बार में सिर्फ एक लॉग-इन सेशन में टिकट बुक कर सकता है। लॉग—इन यात्री विवरण और पेमेंट वेब पेज पर कैपचा भी मौजूद होगा। इसके अलावा सुरक्षा का एक स्तर और बढ़ा दिया गया है। अब किसी भी यूजर को अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर जैसी निजी जानकारी भरने के बाद सुरक्षा संबंधी एक सवाल का जवाब भी देना होगा।
यह भी पढ़ें- बसपा के इस दिग्गज नेता के बाद अब बेटे पर भी लगा गैंगरेप का आरोप

ऑनलाइन टिकट बुकिंग को टाइम सेंसटिव बनाया गया

वहीं एजेंट सुबह 8 से साढ़े आठ बजे, 10 से साढ़े दस बजे और 11 से 11:30 बजे तक टिकट बुक करा सकेंगे। अधिकृत ट्रेवल एजेंट ऑनलाइन रिजर्वेशन खुलने के आधे घंटे तक तत्काल टिकट बुक नहीं कर सकते हैं। इसलिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग को टाइम सेंसटिव बनाया गया है। अब यात्री विवरण भरने के लिए 25 सेकंड का मानक समय तय किया गया है। वहीं यात्री विवरण पेज और पेमेंट पेज पर कैपचा लिखने के लिए न्यूनतम समय पांच सेकंड होगा। साथ ही पेमेंट करने के लिए दस सेकंड का समय दिया गया है। किसी भी बैंक से नेट बैंकिंग के जरिए पेमेंट करने के लिए सभी यूजर्स को वन टाइम पासवर्ड देना अनिवार्य होगा।
यह भी पढ़ें

इस एसएसपी की काली कमाई का हुआ पर्दाफाश, जानिये इस धनकुबेर के पास है कितनी संपत्ति

एसी और स्लीपर में तत्काल टिकट के अलग—अलग समय

तत्काल टिकट यात्रा के एक दिन पहले बुक किया जा सकेगा। सुबह 10 बजे से एसी कोच में ऑनलाइन सीट रिजर्वेशन शुरू होगा और 11 बजे से स्लीपर कोच के लिए। टिकट शुल्क और तत्काल शुल्क को वापस तभी मांगा जा सकेगा जब ट्रेन अपने निर्धारित समय से तीन घंटे की देरी से रवाना होगी। साथ ही ट्रेन का रूट बदलने की स्थिति में भी यात्री टिकट के पैसे वापस मांग सकता है। इसके अलावा यात्री उस स्थिति में भी पैसा वापस मांग सकता है अगर उसे बुक किए गए क्लास के बदले किसी निचली क्लास में शिफ्ट किया जाता है और वह उस क्लास में सफर नहीं करना चाहता।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अन्य बड़ी खबरें, देखें पत्रिका बुलेटिन-

Hindi News / Noida / गर्मी की छुट्टियों से पहले रेलवे का बड़ा तोहफा, अब इस तरह हर किसी को मिलेगा रिजर्वेशन टिकट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.