scriptअगले 3 दिन 4-5 और 6 मई को होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी | IMD Weather update today rain next 55 day Mausam barish | Patrika News
नोएडा

अगले 3 दिन 4-5 और 6 मई को होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

Rain: मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।

नोएडाMay 01, 2024 / 03:14 pm

Aman Pandey

IMD Weather update today rain next 55 day Mausam barish

xr:d:DAF08wGmcYY:277,j:3956831846166039542,t:24022309

Rain: देश में पड़ रही भीषण गर्मी और लू ने जीना मुहाल कर दिया है। इसी बीच मौसम विभाग ने खुशखबरी दी है। मौसम विभाग के मुताबिक, मई के पहले हफ्ते में आसमान में बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर हल्की से तेज बूंदाबांदी भी हो सकती है।
IMD के मुताबिक, यूपी में भीषण गर्मी के बीच एक से तीन मई तक आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। चार मई को ये बादल और घने हो जाएंगे और रात होते-होते बारिश में बदल जाएंगे। वहीं, 5 और 6 मई को भी दिल्ली का मौसम हल्का ठंडा बना रहेगा। न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

लू की चपेट में यूपी

पिछले 24 घंटे में मौसम की बात करें तो अभी पूरा यूपी भीषण गर्मी और लू की चपेट में है। हालात ऐसे हैं कि मंगलवार को कुशीनगर, गाजीपुर और वाराणसी में दिन का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया किया गया।

सप्ताह के अंत में बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में उत्तरी हवा के प्रभाव से न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना है। एक और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 4 मई को पश्चिमी व उत्तरी राजस्थान में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है। यानी सप्ताहांत में मौसम फिर बदलेगा।

Hindi News/ Noida / अगले 3 दिन 4-5 और 6 मई को होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो