बता दें कि गुरुवार को नंबरों की पहली नीलामी के परिणाम सार्वजनिक किए गए थे। इसमें एक, पांच, सात, नौ और 1111 नंबरों को लोगों ने ऑनलाइन नीलामी लगाकर खरीद लिया था। इसके बाद अब 342 नंबर बच गए हैं, जिनके लिए सोमवार को फिर से बोली लगाई जाएगी। इसकी तैयारी गौतमबुद्ध नगर परिवहन विभाग ने कर ली है। एआरटीओ प्रशासन एके पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक लोग परिवहन विभाग की वेबसाइट www.parivahan.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और सोमवार से इन नंबरों के लिए ऑनलाइन नीलामी में हिस्सा ले सकते हैं। दूसरी बार की बोली में जो नंबर बच जाएंगे उन्हें पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर आवटिंत किया जाएगा।
यह भी देखें: लोक निर्माण मंत्री ने मृतक अधिवक्ता के परिजनों से की मुलाकात गौरतलब है कि अगर आप भी वीआईपी या अपनी पसंद का नंबर अपने वाहन पर लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको परिवहन विभाग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराकर नीलामी में हिस्सा लेना होगा। इसके अलावा भी अगर कोई नंबर बुक किया जाता है तो उसके लिए अलग से शुल्क निर्धारित हैं। जिसका भुगतान भी वाहन मालिक को ऑनलाइन ही करना होगा।