यह भी पढ़ें
UP के इन शहरों में कमजोर हुआ मानसून, जानिये कब शुरू होगी बारिश
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियो ने मौके पर पहुँच कर पहले एतिहात के तौर पर आस पास की दुकानों को खाली कराया गया, फिर आग पर काबू पाया। लेकिन तब स्टेशनरी शॉप जलकर स्वाहा हो चुकी थी। ब्रेकरी की दुकान को बचा लिया गया । इस आग में लाखों रुपए जलने का भी अनुमान लगाया जा रहा है। धू-धू करके जलती इस आग को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि स्टेशनरी शॉप में लगी आग कितनी भीषण है। ये आग सैक्टर 12 के एफ़ ब्लाक स्थित शॉप न09/एफ-1 अश्वनी आनंद की स्टेशनरी की दुकान करीब आठ बजे आग लग लगी तथा साथ कि एक बेकरी की दुकान में भी नुकसान हुआ है। अन्य किसी दुकान में कोई नुकसान नही हुआ। आग बुझा दी गयी है।
यह भी पढ़ें