यह भी पढ़ें- करोड़ों के प्रोजेक्टों पर कोरोना का साया, मजदूरों के पलायन से धीमी पड़ी काम की रफ्तार नोएडा जोन के एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सीएमएस इंफो सिस्टम लिमिटेड कंपनी बैंकों के निर्देश के मुताबिक, एटीएम मशीन में कैश लोड और अनलोड करने का काम करती है। कंपनी की एक शाखा साहिबाबाद में है। इस कंपनी में एजेंट के रूप में काम करने वालों को कस्टोडियन कहा जाता है। आरोप है कि इस कंपनी में काम करने वाले कस्टोडियन देवेंद्र सिंह रावत और दीपेंद्र कुमार अपने साथी आयुष के साथ मिलकर 26 लाख 63 हजार रुपये गबन कर लिए। आरोप के मुताबिक, 22 मार्च 2021 को दोनों कस्टोडियन को सलारपुर के एटीएम में कैश लोड और अनलोड करने के लिए भेजा गया था। इसी दौरान इन दोनों ने अपने साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
एडीसीपी ने बताया कि कस्टोडियन देवेंद्र सिंह रावत और दीपेंद्र कुमार ने अपने साथी आयुष के साथ मिलकर 26 लाख 63 हजार रुपये गबन किए। आयुष के साथ मिलकर एटीएम से फ्रॉड करके विभिन्न खातों से 26 लाख 63 हजार 500 रुपए ट्रांसफर किए गए थे, लेकिन इन आरोपियों की करतूत सीसीटीवी फुटेज में भी कैद है। एडीसीपी रणविजय सिंह का कहना है कि इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है। तीसरे आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।