बता दें कि भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए नोएडा के हरौला निवासी सत्येंद्र अवाना दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र यूनियन अध्यक्ष रह चुके हैं। लंबे समय से वह भारतीय जनता पार्टी की स्टूडेंट इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े हुए हैं। वहीं अरूण यादव फिलहाल गौतमबुद्ध नगर में ज़िला उपाध्यक्ष के पद पर हैं। इससे पहले उनके पास प्रदेश युवा मोर्चा में कार्यकारिणी एवं क्षेत्रिय उपाध्यक्ष का दायित्व भी रहा है। वह ग्रेटर नोएडा के इटेढा गांव के रहने वाले हैं।
देखें किसे मिली क्या जिम्मेदारी पार्टी द्वारा जारी की गई सूची के मुताबिक युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर कानपुर के शिवबीर भदौरिया, जालौन के विकास श्रीवास्तव, गोरखपुर से रणजीत राय, प्रयागराज के रोहित मिश्रा, गाज़ीपुर से अभिषेक उर्फ राजेश राजभर, गौतमबुद्ध नगर से सतेंद्र अवाना, लखनऊ के अनुभव द्विवेदी और पीलीभीत के सोनू वाल्मीकि को नियुक्ति दी गई है। वहीं प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी मेरठ के वरुण गोयल, अयोध्या के हर्षवर्धन सिंह और सोनभद्र के देवेंद्र पटेल को दी गई है। मुरादाबाद की अंजलि चौहान, मेरठ की अमल खटीक, गौतमबुद्ध नगर के अरुण यादव, कानपुर के अरविंद राज त्रिपाठी, मथुरा से पवन हिडोल और देवरिया से शिवेंद्र शाही, औरैया से सौरभ भूषण शर्मा और देवरिया के ही दीपक मल्ल को प्रदेश मंत्री के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कई युवाओं को मिली मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी पार्टी ने प्रदेश कोषाध्यक्ष पद पर बस्ती के अमरजीत मिश्रा को नई नियुक्ति दी है। वहीं लखीमपुर के ललित मोहन मिश्रा को प्रदेश कार्यालय प्रभारी का पदभार दिया गया है। सिद्धार्थनगर के सनी श्रीवास्तव को प्रदेश सह कार्यालय प्रभारी का दायित्व मिला है। प्रतापगढ़ के धनंजय शुक्ला को प्रदेश मीडिया प्रभारी का दायित्व दिया गया है। हरदोई के अमन मिश्रा को प्रदेश सह मीडिया प्रभारी और लखनऊ की ऋचा राजपूत को सोशल मीडिया प्रमुख का दायित्व दिया गया है। गोरखपुर के संतोष जायसवाल को शोध विभाग प्रमुख का पदभार मिला है।