नोएडा

Coronavirus Updates : 35 हजार के एक्टेमरा इंजेक्शन को एक लाख रुपए में बेचते दो गिरफ्तार

नोएडा सेक्टर-30 स्थित अस्पताल के बाहर Actemra Injection Black Marketing का खुलासा

नोएडाMay 05, 2021 / 12:41 pm

lokesh verma

नोएडा सेक्टर-30 स्थित अस्पताल के बाहर Actemra Injection Black Marketing का खुलासा।

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
नोएडा. कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने दो लोगों को सेक्टर-30 जिला अस्पताल के पास से तीन गुना दाम पर एक्टेमरा इंजेक्शन की कालाबाजारी (Actemra Injection Black Marketing) के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक एक्टेमरा इंजेक्शन बरामद किया गया है, जो इस्तांबुल से आयातित है। यह इंजेक्शन कोविड (Covid 19) संक्रमित मरीजों को काफी गंभीर हालत में दिया जाता है। इस गिरोह का मास्टरमाइंड अभी फरार चल रहा है।
यह भी पढ़ें- कोरोना काल में ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर करते समय हो जाएं सावधान

एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि रवि कुमार और मोहम्मद जुनेद को सेक्टर-30 अस्पताल के पास से पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि एक्टेमरा इंजेक्शन कोविड संक्रमित मरीजों को काफी गंभीर हालत में दिया जाता है। दोनों आरोपी एक्टेमरा इंजेक्शन 400 एमजी 20 एमएल का कालाबाजारी कर रहे थे। इनके पास से एक इंजेक्शन बरामद किया गया है। इस गिरोह का मास्टरमाइंड आकाशदीप है, जो अभी फरार चल रहा है।
एडीसीपी ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दौरान एक्टेमरा इंजेक्शन की मांग काफी बढ़ गई है। बाजार में इस इंजेक्शन की कीमत 35 हजार रुपए तक है। जबकि आरोपी इस इंजेक्शन को 80 हजार रुपए से एक लाख रुपए में बेच रहे थे। पूछताछ के दौरान पता चला है कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड आकाशदीप है, जो अभी फरार चल रहा है। वह सोशल मीडिया पर मदद करने के नाम पर और व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर जरूरतमंद लोगों से संपर्क करता था। उन्हें तीन गुना से अधिक कीमत पर यह इंजेक्शन बेचता था। प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह लोग करीब एक महीने से इस काम को कर रहे थे और अब तक 10 से अधिक इंजेक्शन बेच चुके हैं।
यह भी पढ़ें- ATM से किया साढ़े 26 लाख का गबन, CCTV में कैद हुई वारदात

यह भी पढ़ें- कोरोना महामारी के दौर में अहम भूमिका निभा रहा है सोशल मीडिया, इस तरह बचा रहा लोगों की ज़िंदगी

Hindi News / Noida / Coronavirus Updates : 35 हजार के एक्टेमरा इंजेक्शन को एक लाख रुपए में बेचते दो गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.