newsupdate

Raipur News: रायपुर में अनोखी बारात, दूल्हे के साथ दुल्हन भी रही शामिल

Raipur News: रायपुर निवासी मुकेश गुप्ता ने अपने बेटे ऋषभ की बारात नए तरीके से निकाली। बारात में ऋषभ के साथ-साथ उनकी होने वाली पत्नी रुचि भी बराबर बैठकर बारात में शामिल हुईं।

रायपुरJan 31, 2025 / 10:10 am

Love Sonkar

Raipur News: रायपुर में अनोखी बारात, दूल्हे के साथ दुल्हन भी रही शामिल
Raipur News: राजधानी में गुरुवार को अनोखी बारात देखी गई, जिसमें दूल्हे और दुल्हन को बग्गी में साथ बैठाकर बारात निकाली। इस नई पहल वाली अनोखी बारात ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। अग्रसेन धाम में रायपुर निवासी मुकेश गुप्ता ने अपने बेटे ऋषभ की बारात नए तरीके से निकाली। बारात में ऋषभ के साथ-साथ उनकी होने वाली पत्नी रुचि भी बराबर बैठकर बारात में शामिल हुईं। इस परिवर्तन के संबंध में मुकेश गुप्ता ने बताया कि उन्होंने यह फैसला अपने बेटे और बहू को बराबरी का दर्जा देने के लिए लिया।
यह भी पढ़ें: बड़ा हादसा! बारातियों की कार ने 2 युवकों को कुचला, हादसे में पैर के हुए 2 टुकड़े, एक की मौत

उन्होंने कहा कि यह एक छोटा सा कदम है, जो समाज में बदलाव ला सकता है। इस पहल के लिए लोगों ने गुप्ता परिवार को बधाई दी और उनकी सराहना की। यह एक अच्छा संदेश है जो समाज में महिलाओं के अधिकारों और समानता के बारे में जागरूकता फैलाता है। लोगों ने कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत है और इससे समाज में महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण में बदलाव आएगा।

यादगार पल रहेगा

दूल्हा ऋषभ और दुल्हन रुचि ने भी अपने परिवार की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए एक यादगार पल है और वे अपने परिवार की इस पहल के लिए आभारी हैं। उन्हें विश्वास है कि इसका सकारात्मक संदेश समाज में जाएगा। बेटे-बेटी-बहू और पति-पत्नी सभी को बराबरी का दर्जा देने और जिम्मेदारी का संदेश भी है।

Hindi News / newsupdate / Raipur News: रायपुर में अनोखी बारात, दूल्हे के साथ दुल्हन भी रही शामिल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.