bell-icon-header
समाचार

क्यों घट रहा सोयाबीन का उत्पादन, वैज्ञानिकों ने बताए 7 कारण

पहले 15 तो अब सिमटकर 5-6 क्विंटल प्रति एकड़ आया उत्पादन

सागरJun 09, 2024 / 11:48 am

Murari Soni

सागर. किसानों द्वारा उचित तकनीक का इस्तेमाल न करने से बुंदेलखंड में सोयाबीन का उत्पादन गिर रहा है। विशेषज्ञों की माने तो क्षेत्र में पहले 15 क्विंटल प्रति एकड़ तक सोयाबीन की पैदावार होती थी जो अब कुछ जगहों पर सिमटकर 5-6 क्विंटल आ गई है।उत्पादन कम होने के विशेषज्ञ कई कारण बता रहे हैं। जिसमें प्रमुख कारण किसानों द्वारा घनी बोवनी करना है। कृषि विशेषज्ञों की माने तो प्रति एकड़ 30 किग्रा बीज बोना चाहिए लेकिन किसान दोगुना से भी ज्यादा बीज खेत में डाल रहे हैं। पौधों के बीच पर्याप्त दूरी न होने के कारण पौधों के बीच प्रतिस्पर्धा हो रही है और पौधे सही ढंग से पनपते भी नहीं हैं। जब पौधा ही कमजोर होगा तो उसकी पैदावार क्षमता भी वैसी नहीं रहेगी।इसके अलावा बुंदेलखंड क्षेत्र में किसान बीज उपचार, बोवनी का सही समय और अंतरवर्ती खेती जैसी तकनीक को भी नजर अंदाज कर रहे हैं। खेत में लगातार एक ही तरह की फसलें उगाते जा रहे हैं। रसायनों का अंधाधुंध प्रयोग भी मिट्टी को बंजर बनाने का कार्य कर रहा है। सोयाबीन की नई-नई किस्में वर्तमान परिवेश के अनुसार विकसित हो रहीं हैं लेकिन किसान अपने घर का पुराना परंपरागत बीज ही खेतों में डाल रहा है।

एपीसी की बैठक में रखा जाएगा उत्पादन का मुद्दा-

कृषि अधिकारियों की मानें तो 19 जून को संभागीय एग्रीकल्चर प्रोडक्शन आयुक्त की बैठक होने वाली है। क्षेत्र में घटने सोयाबीन के उत्पादन को लेकर बैठक में इस विषय पर गहन चर्चा की जाएगी। बैठक में बोवनी के पूर्व किसानों को नई तकनीक से अवगत कराने, बोवनी से लेकर फसल काटने तक की तमाम जानकारी देने की रूपरेखा बनाई जाएगी।

इन तकनीक से बढ़ेगी पैदावार-

उचित बीज दर-

पौधों के बीच अंतर-

बीज उपचार-

बोवनी का समय-

खाद का संतुलित उपयोग-

अंतरवर्ती खेती-

सोयाबीन की नई किस्में-

बुंदेलखंड क्षेत्र में सोयाबीन का उत्पादन घट गया है। कभी क्षेत्र में सोयाबीन एक एकड़ में 14-15 क्विंटल निकलता था जो अब धीरे-धीरे कम हो रहा है। हालात ये हैं कि कुछ जगहों पर सोयाबीन का उत्पादन 5-6 क्विंटल प्रति एकड़ हो रहा है। कृषि वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों की मानें तो उसके कई कारण हैं। उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को तकनीक पर भी ध्यान देना चाहिए
बीएल मालवीय, संयुक्त संचालक कृषि सागर संभाग।

Hindi News / News Bulletin / क्यों घट रहा सोयाबीन का उत्पादन, वैज्ञानिकों ने बताए 7 कारण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.