bell-icon-header
समाचार

Weather: तेज धूप से बेहाल हुए लोग, दोपहर बाद बादलों ने दी राहत

तेज धूप से बेहाल हुए लोग, दोपहर बाद बादलों ने दी राहत

छिंदवाड़ाJun 18, 2024 / 01:11 pm

ashish mishra

छिंदवाड़ा. मौसम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। सोमवार को सुबह से ही तेज धूप निकली। चंद सेकंड की भी धूप बर्दास्त नहीं हो रही थी। ऐसे में लोग घर से बाहर निकलने से बचते रहे। धूप की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी का एहसास हुआ। हालांकि दोपहर 1 बजे के बाद मौसम में बदलाव हुआ और धूप-छांव का दौर शुरु हो गया। इससे लोगों को थोड़ी राहत मिली। शाम को बादल भी छाए। जिले के कुछ क्षेत्रों में बारिश भी हुई। उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिनों से सूर्य देवता के तेवर नर्म पड़ गए थे। प्री-मानसून बारिश भी नियमित अंतराल पर हो रही थी। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल गई थी, लेकिन सोमवार को फिर से तेज धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया। अधिकतम तापमान में भी दो डिग्री की बढ़ोतरी देखी गई। अधिकतम तापमान 36.4 डिसे एवं न्यूनतम तापमान 24.2 डिसे रिकॉर्ड किया गया। जबकि रविवार को अधिकतम तापमान 34 डिसे एवं न्यूनतम तापमान 25 डिसे रिकॉर्ड किया गया था।
जिले में अभी तक 40.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज
जिले में अभी तक 40.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 5.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 17 जून को सुबह 8 बजे समाप्त 24 घंटों के दौरान 5.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। तहसील छिंदवाड़ा में 15.4, अमरवाड़ा में 20.2, चौरई में 01, परासिया में 8, जुन्नादेव में 4.6, चांद में 8.4 और उमरेठ में 1.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले में एक जून से अभी तक तहसील छिंदवाड़ा में 62.5, मोहखेड़ में 19.6, तामिया में 38, अमरवाड़ा में 30.6, चौरई में 42.1, हर्रई में 16.4, बिछुआ में 23, परासिया में 92, जुन्नारदेव में 25.2, चांद में 22.6 और उमरेठ में 73.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
बीते कुछ दिनों का तापमान
तिथि अधिकतम न्यूनतम
6 जून 41.0 26.0
7 जून 38.1 23.3
8 जून 36.4 25.4
9 जून 37.0 24.6
10 जून 39.5 25.4
11 जून 38.0 25.0
12 जून 35.9 21.0
13 जून 37.5 25.6
14 जून 37.2 25.6
15 जून 37.4 25.0
16 जून 34.0 25.0

Hindi News / News Bulletin / Weather: तेज धूप से बेहाल हुए लोग, दोपहर बाद बादलों ने दी राहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.