bell-icon-header
समाचार

विक्रवांडी विधानसभा उपचुनाव: 29 नामांकन स्वीकार, 35 जांच के बाद खारिज

चेन्नई. विल्लुपुरम जिले के विक्रवांडी विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को सत्तारूढ़ डीएमके, पीएमके और एनटीके सहित 29 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र स्वीकार कर लिए गए, जबकि 35 नामांकन पत्र जांच के बाद खारिज कर दिए गए। तीन प्रमुख उम्मीदवार डीएमके के अन्नियूर शिवा, भाजपा की सहयोगी पीएमके उम्मीदवार सी. अंबुमणि और एनटीके की डॉ. […]

चेन्नईJun 25, 2024 / 02:37 pm

PURUSHOTTAM REDDY

चेन्नई. विल्लुपुरम जिले के विक्रवांडी विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को सत्तारूढ़ डीएमके, पीएमके और एनटीके सहित 29 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र स्वीकार कर लिए गए, जबकि 35 नामांकन पत्र जांच के बाद खारिज कर दिए गए। तीन प्रमुख उम्मीदवार डीएमके के अन्नियूर शिवा, भाजपा की सहयोगी पीएमके उम्मीदवार सी. अंबुमणि और एनटीके की डॉ. अनुराधा के नामांकन पत्र जांच में सही पाए गए, उनको रिटर्निंग ऑफिसर ने स्वीकार कर लिया। 35 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज होने के बाद अब कुल 29 उम्मीदवार मैदान में हैं। विक्रवांडी विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव के लिए कुल 64 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए थे, जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को समाप्त हो गई थी।

त्रिकोणीय मुकाबला होगा

इस चुनाव में सत्तारूढ़ डीएमके के नेतृत्व वाले मोर्चे, भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन और नाम तमिलर कच्ची (एनटीके) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा। मुख्य विपक्षी दल और उसके सहयोगियों ने स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से चुनाव नहीं होने का आरोप लगाते हुए चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है।

Hindi News / News Bulletin / विक्रवांडी विधानसभा उपचुनाव: 29 नामांकन स्वीकार, 35 जांच के बाद खारिज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.