रेलवे यूनियन की मान्यता के लिए इस बार चार यूनियन मैदान में थी। गुरुवार को जारी परिणाम में उत्तर-पश्चिम रेलवे मजदूर संघ (यूपीआरएमएस) ने सर्वाधिक 37.99 प्रतिशत मत प्राप्त किए। इसी तरह नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन (एनडल्यूआरईयू) ने 37.13 प्रतिशत मदान प्राप्त किए। दोनों यूनियन को कुल मतदान का 35 प्रतिशत से अधिक मिलने पर मान्यता प्रदान की। इधर उत्तर- पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ को 21.54 प्रतिशत और स्वराज बहुजन रेलवे कर्मचारी यूनियन को 3.15 प्रतिशत मत ही प्राप्त हुए। जीती हुई दोनों यूनियन के पदाधिकारियों ने संगठन से जुड़े कर्मचारियों का आभार जताया। मिठाई वितरित करके जीत का जश्न मनाया।