bell-icon-header
समाचार

भीलवाड़ा में यूआईटी करेगा साढ़े आठ करोड़ खर्च

भीलवाड़ा शहर के विकास, सौन्दर्यीकरण एवं पार्क, सर्कलों व डिवाइडरों को हरा भरा रखने को नगर विकास न्यास सवा आठ करोड़ रुपए खर्च करेगा। न्यास शहर की टूटी फूटी सड़कों को भी ठीक करेगा। चम्बल पेयजल परियोजना का पानी लोगों तक पहुंच सके, इसलिए योजना व चिंहित गैर योजना क्षेत्र में भी न्यास पाइप लाइन बिछाएगा।

भीलवाड़ाJun 19, 2024 / 10:10 pm

Narendra Kumar Verma

भीलवाड़ा में यूआईटी करेगा साढ़े आठ करोड़ खर्च

भीलवाड़ा शहर के विकास, सौन्दर्यीकरण एवं पार्क, सर्कलों व डिवाइडरों को हरा भरा रखने को नगर विकास न्यास सवा आठ करोड़ रुपए खर्च करेगा। न्यास शहर की टूटी फूटी सड़कों को भी ठीक करेगा। चम्बल पेयजल परियोजना का पानी लोगों तक पहुंच सके, इसलिए योजना व चिंहित गैर योजना क्षेत्र में भी न्यास पाइप लाइन बिछाएगा।
निर्माण कार्यों के लिए बुधवार को प्रशासनिक एवं वित्तीय मंजूरी न्यास ने जारी की। इससे शहर में एक मॉडल पार्क का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों में 04 पार्क तथा 05 सर्कलों का विकास एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य होगा। न्यास सचिव ललित गोयल ने बताया कि न्यास प्रशासक नमित मेहता ने समूची कार्य योजना की समीक्षा की और विकास कार्यों को मंजूरी दी।
उधड़ीसड़कें होगी ठीक

शहर में सीवरेज समेत विभिन्न कारणों से न्यास क्षेत्र में जोन प्रथम से लेकर चतुर्थ तक उधड़ीसड़कों पर पेच वर्क एवं डामरीकरण करवाएगा। बापूनगर योजना, आजाद नगर योजना नाली एवं कॉसिंग निर्माण का कार्य भी होगा। इसी प्रकार आरसी व्यास सेक्टर 01 से 12 तक नाली निर्माण का कार्य होगा। विजय सिंह पथिक नगर विस्तार व सुखाडिया नगर में भी नई नाली निर्माण कार्य होगा। न्यास के पूर्वी-पश्चिमी योजना एवं गैर योजना क्षेत्र में पानी की पाइप लाइन डालने का कार्य होगा। इसी प्रकार गार्डनों व सर्किलों में लगी एलईडी लाइटे एवं ट्यूबवेलों के रखरखाव का भी बजट जारी होगा।
सर्कलों का होगा सौंदर्यीकरण

शहर में आचार्य विद्यासागर सर्किल, आचार्य महाप्रज्ञा सर्किल, अग्रसेन सर्किल, श्रीनाथ सर्किल एवं देवनारायण सर्किल का सौंदर्यीकरण होगा। यहां सर्किल पर फुलवारी विकसित होगी और भव्य विद्युतसज्जा भी होगी
शिवाजी गार्डन में बनेगा सिन्थेटिक ट्रेक

शिवाजी गार्डन में सिन्थेटिक ट्रेक बनाया जाएगा। स्मृति वन में कच्चे ट्रेक पर लेटेराइट रोप मेटेरियल बिछेगा। गौरव पथ की टूटी सीमेंट की जालियां बदली जाएगी।

ईको फ्रेंडली मॉडल पार्क बनेगा
न्यास अधीक्षण अभियंता योगेश माथुर ने बताया कि आजादनगर में जीएसटी ऑफिस के सामने ईको फ्रेंडली मॉडल पार्क विकसित किया जाएगा। नेहरू विहार सेक्टर 17 का पार्क का विकास होगा। तिलक नगर सेक्टर 01 ब्लॉक के.एल.एन. एवं ओ में पार्क सुधरेगा।
मियावाकी पद्धति से पौधरोपण

शहर में महात्मा गांधी नगर वन, नेहरू विहार सेक्टर 18 व 17, पटेल नगर सेक्टर 03 में मियावाकी पद्धति से पौधरोपण होगा। न्यास की भूमि को अतिक्रमियों से बचाने के लिए चिंहित भूमि पर कांटेदार वायर फैसिंग की जाएगी। इसी प्रकार न्यास शहर के प्रमुख चौराहों व सरकारी इमारतों पर आर्ट पेटिंग का कार्य किया जाएगा।

Hindi News / News Bulletin / भीलवाड़ा में यूआईटी करेगा साढ़े आठ करोड़ खर्च

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.