bell-icon-header
समाचार

तिरुपति में मंदिर के शुद्धिकरण के लिए 4 घंटे टीटीडी ने किया ‘शांति होम’

tirupati laddu

चेन्नईSep 23, 2024 / 08:19 pm

PURUSHOTTAM REDDY

तिरुपति. तिरुमला मंदिर में लड्डू प्रसाद में मिलावट के परिप्रेक्ष्य में तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने सोमवार सुबह तिरुमाला मंदिर की यज्ञशाला में वैखानस आगम के सिद्धांतों के अनुसार मंदिर का शुद्धिकरण करते हुए ‘शांति होम’ किया। टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी जे. श्यामला राव और अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी सीएच वेंकैया चौधरी ने पवित्र समारोह के संपन्न होने के बाद मंदिर के बाहर संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महाशांति होम का उद्देश्य बुरे प्रभावों को दूर करना, लड्डू प्रसादम और अन्य नैवेद्यम की पवित्रता को बहाल करना और श्रीवारी भक्तों का कल्याण करना है।
यह पवित्र अनुष्ठान एक पाप-मुक्त अनुष्ठान है और इसके एक हिस्से के रूप में ऋत्विकों द्वारा वास्तु शुद्धि, कुंभजला संप्रोक्षण किया गया। भक्त लड्डू प्रसादम और नैवेद्यम की गुणवत्ता के बारे में अपनी आशंकाओं और गलतफहमियों को दूर कर सकते हैं। बाद में मंदिर के मुख्य पुजारियों में से एक वेणुगोपाल दीक्षितुलु और आगम सलाहकार मोहनरंगाचार्युलु ने धार्मिक अनुष्ठानों की श्रृंखला पर जानकारी देते हुए कहा कि सुबह छह से दस बजे तक यज्ञशाला में संकल्पम, विश्वक्सेना आराधना, पुण्याहवचनम, वास्तु होम, कुंभ प्रतिष्ठा, पंचगव्य आराधना की गई। पूर्णाहुति के बाद कुंभ प्रोक्षण किया गया और विशेष नैवेद्यम अर्पित किया गया। अब से लड्डू प्रसादम और नैवेद्यम दोषों से मुक्त हैं और भक्त यदि कोई संदेह हो तो उसे छोड़ सकते हैं।

Hindi News / News Bulletin / तिरुपति में मंदिर के शुद्धिकरण के लिए 4 घंटे टीटीडी ने किया ‘शांति होम’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.