scriptतिलक ने खुद को किया अपडेट, वल्र्ड की टॉप कंपनी में हुए सलेक्ट | 12 लाख की पैकेज का मिला ऑफर, एमटेक के बाद छोटी सी कंपनी में कर रहे थे काम | Patrika News
समाचार

तिलक ने खुद को किया अपडेट, वल्र्ड की टॉप कंपनी में हुए सलेक्ट

12 लाख की पैकेज का मिला ऑफर, एमटेक के बाद छोटी सी कंपनी में कर रहे थे काम

छिंदवाड़ाApr 30, 2024 / 02:10 pm

ashish mishra

छिंदवाड़ा. अगर आप समय के साथ खुद को अपडेट नहीं करते हैं तो फिर आप पीछे छुट जाएंगे और कर लिया तो फिर सफलता मिलती जाएगी। यह कहना है छिंदवाड़ा के कोटलबर्री गांव निवासी 31 वर्षीय तिलक माहोरे का। जिन्हें हाल ही में वल्र्ड की टॉप कंपनी में से एक में डाटा इंजीनियर के रूप में नियुक्ति मिली है। उन्हें कंपनी ने 12 लाख रुपए प्रतिवर्ष वेतन का ऑफर दिया है और अब वे हैदराबाद में काम करेंगे। हालांकि तिलक ने एमटेक की पढ़ाई वर्ष 2019 में ही पूरी कर ली थी, लेकिन मनमाफिक कंपनी में नौकरी नहीं मिली। कम पैकेज पर ही वे काम कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने खुद पर चिंतन किया। भविष्य में डाटा एनालिसिस के क्षेत्र में संभावनाओं को देखते हुए काम करना शुरु किया। इस फील्ड में अधिक से अधिक जानकारी जुटाई। पढ़ाई की और अच्छी स्कील हासिल की। हाल ही में उन्हें टॉप कंपनी में बड़े वेतन का ऑफर भी मिल गया। इससे परिवार बहुत खुश है। पिता सोहनलाल माहोरे किसान हैं। तिलक ने 12वीं तक की पढ़ाई छिंदवाड़ा से की है। इसके बाद बीटेक एवं एमटेक भोपाल के कॉलेज से किया। तिलक ने बताया कि आज भी लोग बीटेक में सीएस, आईटी जैसी फील्ड ही चुन रहे हैं। इसके पीछे वजह यह हे कि अधिकतर युवाओं में जागरूकता नहीं है।
हमेशा भविष्य को देखकर चुने विषय
तिलक का कहना है कि किसी भी विद्यार्थी को 12वीं के बाद यह जरूर देखना चाहिए कि आने वाला समय किस क्षेत्र का रहेगा और उसी अनुसार पढ़ाई करिए। हालांकि आप पढ़ाई किसी भी कॉलेज में कर लिजिए, लेकिन आपमें स्कील होना बहुत जरूरी है। मैंने कोरोना के बाद यह जाना की लोग डाटा के प्रति अवेयर हो रहे हैं। इसलिए इस क्षेत्र में अपनी स्कील बढ़ाई। यही वजह थी कि कंपनी ने मुझे बड़े पैकेज पर नियुक्ति दी है। तिलक ने बताया कि डाटा एनालिसिस में स्कोप बहुत है।
सोशल साइट्स किसी से नहीं लेते पैसे, फिर भी अमीर
तिलक ने बताया कि अधिकतर सोशल साइट्स हमलोगों से पैसे नहीं लेते हैं, लेकिन वे दुनिया की अमीर कंपनी में से एक हैं। इसके पीछे वजह यह है कि सोशल साइट्स हमारा डाटा लेकर सेल करते हैं और इससे पैसे कमाते हैं। इसके अलावा विज्ञापन से उन्हें आमदनी होती है। उन्होंने बताया कि सोशल साइट्स पर हम अपने सभी डाटा अपलोड कर देते हैं और यही डाटा कंपनियों के काम आती है। आज बड़ी कंपनियां डाटा कलेक्ट करती हैं और उसी के अनुसार काम करती हैं। तिलक ने बताया कि इस समय एआई और डाटा इंजीनियरिंग की सबसे अधिक डिमांड है। अगर किसी विद्यार्थी को इस बारे में जानकारी लेनी है तो वह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से ले सकता है। हां जरूरी यह है कि आप जो भी सीखिए उसमें स्कील बेस्ट होना चाहिए। अधूरे ज्ञान से कोई फायदा नहीं है।

Home / News Bulletin / तिलक ने खुद को किया अपडेट, वल्र्ड की टॉप कंपनी में हुए सलेक्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो