bell-icon-header
समाचार

अवैध रूप से रह रहे तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार

arrested

चेन्नईOct 02, 2024 / 03:27 pm

PURUSHOTTAM REDDY

तिरुपुर. तिरुपुर में अवैध रूप से रह रहे और छोटी बुनाई करने वाली इकाइयों में काम करने वाले तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गश्ती ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस टीम ने रविवार को पुराने बस टर्मिनल क्षेत्र में तीन लोगों से उनकी पहचान के बारे में पूछताछ करने की कोशिश की, तो उन्होंने भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम उन्हें पकडकऱ थाने ले आई। पूछताछ के दौरान तीनों ने खुलासा किया कि वे बांग्लादेश के नारायणगंज के निवासी हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, वे तिरुपुर में छोटी बुनाई इकाइयों में काम कर रहे थे।
उनकी पहचान मोहम्मद माणिक हुसैन, सोलेमान और मोहम्मद मतिउर रहमान के रूप में हुई। इन तीन लोगों को मिलाकर 24 सितम्बर से यहां गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी नागरिकों की कुल संख्या अब 13 हो गई है। उन्हें विदेशी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने बताया कि एक स्थानीय व्यक्ति ने बांग्लादेशी नागरिकों को आधार जैसे दस्तावेज हासिल करने में मदद की। मामले में जांच की जा रही है।

Hindi News / News Bulletin / अवैध रूप से रह रहे तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.