bell-icon-header
समाचार

भागते-दौड़ते पहुंचे परीक्षा केन्द्र, मनाही के बावजूद पहन कर आए गहनों को उतारने में समय हुआ खराब

जिले में 36 केन्द्रों पर हुई समान पात्रता परीक्षा, पहले दिन दो पारियों में कुल 20514 ने दी परीक्षा, पहले दिन पहली पारी में 89.12 तथा दूसरी पारी में 87.59 प्रतिशत परीक्षार्थी रहे उपस्थित

हनुमानगढ़Sep 28, 2024 / 11:00 am

adrish khan

Reached the examination center running, despite being forbidden, wasted time in taking off the jewelery I was wearing

हनुमानगढ़. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जिले में शनिवार को समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) स्नातक स्तर का 36 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा में कहीं से भी कोई गड़बड़ी का मामला सामने नहीं आया। शनिवार सुबह पहली पारी में परीक्षा देने पहुंचे कई अभ्यर्थी प्रवेश का निर्धारित समय खत्म होने से ठीक थोड़ी देर पहले ही पहुंच पाए। भागते-दौड़ते परीक्षा केन्द्र पहुंचे अभ्यर्थियों में से महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। क्योंकि कई महिला अभ्यर्थी परीक्षा को लेकर जारी किए गए आदेश तथा मनाही के बावजूद गहने पहन कर परीक्षा केन्द्र पहुंच गई थी। ऐसे में उनको परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के आखिरी क्षणों में जल्दी से कान की बालियां, कोका, कंगन वगैरह उतार कर परिजनों को देने में समय लगा।
इससे पहले शुक्रवार को पहले दिन भी समान पात्रता परीक्षा 36 केन्द्रों पर ही आयोजित की गई। पहली पारी में 89.12 तथा दूसरी पारी में 87.59 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा पूर्णत: शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। परीक्षा के लिए सभी केन्द्र जिला मुख्यालय तथा इसके आसपास स्थित शिक्षण संस्थानों में ही बनाए गए हैं ताकि बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को ज्यादा दिक्कत ना हो। प्रशासन, पुलिस व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मिलाकर छह उडऩ दस्ते बनाए गए हैं। सभी उडऩ दस्तों ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची। परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिए कलक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
नियंत्रण कक्ष के प्रभारी तथा राउमावि मानकसर के प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने बताया कि दोनों दिन की चारों पारियों के लिए समान रूप से 11609 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। मतलब प्रत्येक पारी में परीक्षा के लिए 11609 को प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। पहले दिन पहली पारी में 10346 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी तथा 1263 अनुपस्थित रहे। इस तरह परीक्षा में उपस्थिति 89.12 प्रतिशत रही। दूसरी पारी में 10168 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी एवं 1441 जने गैर हाजिर रहे। इस तरह परीक्षा में 87.59 प्रतिशत उपस्थिति रही।

Hindi News / News Bulletin / भागते-दौड़ते पहुंचे परीक्षा केन्द्र, मनाही के बावजूद पहन कर आए गहनों को उतारने में समय हुआ खराब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.