script बेकाबू बस ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में एक परिवार के चार जनों की मौत | Patrika News
समाचार

 बेकाबू बस ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में एक परिवार के चार जनों की मौत

नागौरJul 02, 2024 / 07:06 pm

चंद्रशेखर वर्मा

The bike was hit by an uncontrolled bus. Four members of a family died in an accident
1/10
मूल डिजाइन में छेड़छाड़ का नतीजा


बढ़ते सड़क हादसे चिंता का विषय हैं, कुछ लोगों ने अभियंताओं से मिलीभगत करके मानासर आरओबी की मूल डिजाइन में छेड़छाड़ करवाई, उसके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। बीकानेर फाटक पर सरकारी अभियंताओं की लापरवाही से ठेकेदार ने मजदूरों के भरोसे कार्य छोड़ रखा है, जबकि साइट इंजीनियर मौके पर हर वक्त होना चाहिए। मानासर के आरओबी की जांच के लिए जनवरी में सीएम को पत्र लिखा था। पुन: राज्य और केंद्र दोनों से इस मामले को लेकर बात करूंगा। नागौर से जोधपुर के मध्य परिवहन विभाग की सरफरस्ती में दौड़ती बेलगाम बसों के कारण हादसे होते हैं।
हनुमान बेनीवाल, सांसद, नागौर हादसे के ठीक पहले बस व बाइक का नजारा सीसीटीवी फुटेज
The bike was hit by an uncontrolled bus. Four members of a family died in an accident
2/10
नागौर. मानासर पुलिया पर सोमवार की शाम बेकाबू बस ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में एक परिवार के चार जनों की मौत हो गई।
The bike was hit by an uncontrolled bus. Four members of a family died in an accident
3/10
डॉक्टर को दिखाने आए थे..


पुलिस का कहना है कि शफी अपने परिवार के किसी सदस्य को दिखाने डॉक्टर के पास आया था। फाटक बंद होने से वो सर्विस रोड पर पुलिया चढ़ रहा था कि बस ने टक्कर मार दी।
सुबह दो बाइक भिड़ी थीं
वहां मौजूद लोगों ने बताया कि सुबह भी यहां दो बाइक भिड़ गई थी, हादसे में बाइक चालकों के चोटिल आई। गुस्साए लोग मंगलवार को प्रदर्शन कर कलक्टर को ज्ञापन देंगे।
शहनाज तो घर पर है... ये मुन्नी...
बताया जाता है कि पहले शहनाज के बीकानेर रेफर होने की सूचना पुलिस के जरिए शफी के परिजन तक पहुंची। देर रात परिजनों ने दावा किया कि शहनाज तो घर है। बाद में पता चला कि मुन्नी को शहनाज समझकर जानकारी दे दी गई जो बाजार में फैल गई। अब देर रात तक पुलिस अफसर तक असमंजस में रहे कि क्या स्पष्ट करें, परिजनों ने शवों को शिनाख्त करने के बाद अलग-अलग बात कहनी शुरू कर दी।
The bike was hit by an uncontrolled bus. Four members of a family died in an accident
4/10
 बाइक सवार, उसके पांच वर्षीय पुत्र, पुत्र वधु के साथ साली की मौत हो गई। देर रात तक अलग-अलग दावों के साथ परिजन ने नामों को लेकर पुलिस अफसर से लेकर चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी तक को असमंजस में डाले रखा। खतरनाक पुलिया कईयों की जान ले चुका है।
The bike was hit by an uncontrolled bus. Four members of a family died in an accident
5/10
पुलिस के अनुसार हादसा शाम करीब छह बजे एसडीएम कार्यालय के समीप मानासर पुलिया पर हुआ। पांचौड़ी थाना इलाके के देऊ निवासी शफी खां (40), साली मुन्नी (35), पुत्र वधू गुड्डी (18) और पुत्र चीनू (5) को लेकर बाइक पर सर्विस रोड से पुलिया की तरफ चढ़ रहा था।
The bike was hit by an uncontrolled bus. Four members of a family died in an accident
6/10
इस दौरान जोधपुर से कुचामन जा रही तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी। बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक करीब दो सौ मीटर तक घिसटती चली गई। हादसा होते ही मौके पर शोर मच गया। बस चालक समेत सवारियां इधर-उधर भाग गई।
The bike was hit by an uncontrolled bus. Four members of a family died in an accident
7/10
 हादसे की सूचना मिलते ही एएसपी सुमित कुमार, नागौर सीओ नारायण कुमार बाजिया मय पुलिस दल मौके पर पहुंचे। यहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, लोग पुलिया के गलत ढंग से बनने पर गुस्सा जता रहे थे। लोगों का आरोप था कि सही मानक पर पुलिया नहीं बनी, जल्दबाजी में इस पर लोगों की आवाजाही शुरू कर दी, ऐसे में हादसे पर हादसे हो रहे हैं।
The bike was hit by an uncontrolled bus. Four members of a family died in an accident
8/10
इधर एक वाहन एजेंसी पर कार्यरत राठौड़ी कुआ निवासी मूलचंद सांखला, रितेश सांखला समेत कुछ लोग कार से गुड्डी और चीनू को जेएलएन अस्पताल ले गए हादसे पर शफी और गुड्डी की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि चीनू को अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित किया, मुन्नी को बीकानेर रेफर किया था। वहां उसकी भी मौत हो गई। शव जेएलएन अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाए गए हैं। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम होगा।
The bike was hit by an uncontrolled bus. Four members of a family died in an accident
9/10
सोमवार शाम नागौर की मानासर पुलिया पर सड़क हादसे में जान गंवाने वाली देऊ निवासी गुड्डी की पिछले माह ही शादी हुई थी। उसके हाथों की मेंहदी नहीं उतरी की काल के गाल में समा गई । गुड्डी का पति असलम गांव में किराणा की दुकान पर काम करके परिवार का गुजारा चला रहा था। मृतक सफी खां सूरत में सोफे बनाने का काम करता था। गत वर्ष से वह आसपास के गांवों में काम करके गुजर बसर कर रहा था। सोमवार को वह पुत्र वधू को अस्पताल दिखाने गया था। गांव के खुमाण सिंह ने बताया की सफी का परिवार काफी मिलनसार था। हादसे से गांव में हर कोई स्तब्ध है। भाजपा नेता धनंजय सिंह हादसे पर चिंता जताते हुए सरकार से हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया है
The bike was hit by an uncontrolled bus. Four members of a family died in an accident
10/10
दुघर्टनाओं का स्पॉट बना आरओबी


नागौर शहर के मानासर रेलवे फाटक पर बनाया गया आरओबी दुर्घटनाओं का ब्लैक स्पॉट बन गया है। इससे पहले भी यहां तीन हादसे हो चुके हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि रोड इंजीनियरिंग की कमी के कारण आरओबी पर बार-बार हादसे हो रहे हैं। सोमवार को जो हादसा हुआ, उसमें आरओबी पर चढ़ते ही बस ने मोटरसाइकिल सवार चार जनों को टक्कर मार दी। यहां भी मुड़ने के लिए पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण दुर्घटना हुई। वाहन चालकों को आरओबी से उतरते व चढ़ते समय पर्याप्त जगह नहीं मिलती, जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार दोपहर में भी यहां एक हादसा हुआ था, हालांकि उसमें कोई गंभीर घायल नहीं हुआ।

Hindi News / Photo Gallery / News Bulletin /  बेकाबू बस ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में एक परिवार के चार जनों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.