bell-icon-header
समाचार

दिहाड़ी की छुट़टी कर मोहल्लेवासी पहुंचे थाने, मिला आश्वासन

– सिगलीगर मोहल्ले के दो जनों की हालत गंभीर, सदर थाने से की गुहार
दिहाड़ी की छुट़टी कर मोहल्लेवासी पहुंचे थाने, मिला आश्वासन

श्री गंगानगरJun 09, 2024 / 12:10 am

surender ojha

श्रीगंगानगर। पुरानी आबादी वार्ड दस श्यामनगर सिगलीगर मोहल्ले में एक पक्ष के लोगों पर जानलेवा हमले के बाद दो जनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहां से एक की हालत ज्यादा खराब होने पर प्राइवेट नर्सिग होम में दाखिल कराया गया हैं। वहीं शनिवार को सिगलीगर मोहल्ले के काफी लोग अपनी दिहाड़ी पर जाने की बजाय छुट़टी कर पुलिस से न्याय मांगने निकल पड़े। पुरानी आबादी से महिला और पुरुषों का यह जत्था पहले राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचा। वहां एक घायल बुजुर्ग दलजीत सिंह के उपचार के बारे में जानकारी ली। इस दौरान जिला अस्पताल पुलिस चौकी पर भी पहुंचे। वहां पुलिस कर्मिकोें से घायल और उसके परिजनों को सुरक्षा देने का आग्रह किया। वहां से इन लोगों को सदर थाने भेज दिया गया। सदर थाने में पहुंचकर पूरे घटनाक्रम बारे में बताया। इसके बाद ये लोग शिव चौक के पास नर्सिग होम पहुंचे वहां गंभीर घायल विक्रम सिंह के बारे में जानकारी जुटाई। वापस यह जत्था घर लौटा तो आरोपियोें के पक्ष में कई लोगों ने आकर उनको धमकाया। इस संबंध में पुरानी आबादी पुलिस को भी अवगत कराया लेकिन पुलिस की ओर से एक्शन नहीं किया गया हैं। इन लोगों ने आरोपियों की ओर से की गई मारपीट के वीडियो भी पुलिस को साक्ष्य के रूप में उपलब्ध कराए हैं। इस दौरान पार्षद राधेश्याम माटा, पवन माटा आदि मौजूद थे।



हमारे मोहल्ले में बिगड़ रहा माहौल, जान का खतरा

सदर थाने में श्यामनगर निवासी पूजा कौर पुत्री दलजीत कौर ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराइ। इसमें बताया कि मोहल्ले की निशा कौर, आशा, सिम्बो, निम्मो, हसीना, मुबारक, बाबा पंछी, आकाश सिंह, बादल सिंह के अलावा चालीस-पचास लोगों ने उस समय हमला किया जब उसके पिता जिला चिकित्सालय में अपने परिचित की पट़टी कराने आए थे। इन लोगों ने डंडो और सरियों से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। विक्रम सिंह के सिर पर गहरी चोटों के कारण उसे बीकानेर रैफर कर दिया लेकिन यहां प्राइवेट हाॅस्पिटल में भर्ती कराया हैं। जबकि दलजीत सिंह का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा हैं। इन आरोपियों ने उसके पिता की पगड़ी उछाल कर धार्मिक भावनाओे को ठेस पहुंचाई हैँ। उनके घर पर हमला करने के लिए काफी लोग चक्कर काट रहे हैं। महिलाओं को जान का खतरा हो गया हैं। विशेष समुदाय के लोग ज्यादा हिंसक होकर मारने को उतारू हो गए हैं।

Hindi News / News Bulletin / दिहाड़ी की छुट़टी कर मोहल्लेवासी पहुंचे थाने, मिला आश्वासन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.