scriptपथराव करने वाली भीड़ का नेतृत्व कर रहे पूर्व सदर शहजाद अली का 20 हजार वर्ग फीट में बना अवैध बंगला जमींदोज | Patrika News
समाचार

पथराव करने वाली भीड़ का नेतृत्व कर रहे पूर्व सदर शहजाद अली का 20 हजार वर्ग फीट में बना अवैध बंगला जमींदोज

छतरपुर. कोतवाली में पथराव करने वाले आरोपियों के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। भीड़ का नेतृत्व करने वाले मुख आरोपी पूर्व कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष पूर्व सदर शहजाद अली के बंगले पर प्रशासन ने गुरुवार को बुलडोजर चला दिया। 20 हजार वर्गफीट में बने बंगले को लेकर नपा से कोई अनुमति नहीं ली […]

सागरAug 22, 2024 / 08:29 pm

प्रवेंद्र तोमर

छतरपुर. कोतवाली में पथराव करने वाले आरोपियों के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। भीड़ का नेतृत्व करने वाले मुख आरोपी पूर्व कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष पूर्व सदर शहजाद अली के बंगले पर प्रशासन ने गुरुवार को बुलडोजर चला दिया। 20 हजार वर्गफीट में बने बंगले को लेकर नपा से कोई अनुमति नहीं ली गई थी। प्रशासन ने अवैध मानते हुए इसे पूरी तरह जमींदोज कर दिया। मप्र में अब तक हुई कार्रवाई में इंदौर के बाद ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है, जिसमें आरोपी का अवैध बंगला पूरा ध्वस्त कर दिया। परिसर में रखे छह वाहन जिसमें एक एसयूवी, तीन कार, व दो पहिया वाहन और बच्चों की पांच साइकिलों पर जीसीबी चढ़ा कर नष्ट कर दिया। प्रशासन ने आठ और आरोपियों को चिन्हित किया है, जिनके अवैध निर्माण तोड़े जाने हैं।
75 हिरासत में, 20 गिरफ्तार, निकाला जुलूस

छतरपुर के नया मोहल्ला और सबनीगर मोहल्ले को बुधवार रात से ही दो हजार से ज्यादा फोर्स ने घेरकर सर्चिंग शुरू कर दी। घरों में दबिश के बाद अब तक 75 को पकड़ कर अलग-अलग थानों में ले जाया गया है। छतरपुर में आधे से ज्यादा शहर में पुलिस बल गश्त कर रहा है। इंटेलीजेंस विभाग भी अलर्ट पर है। पुलिस की गिरफ्त में अभी तक मुख्य आरोपी शहजाद अली, पार्षद जावेद अली, आजाद अली, नाजिम चौधरी, अंजारराइन नहीं आए हैं। जिनकी तलाश में टीमें छापेमारी कर रही हैं। कोतवाली थाने में 150 लोगों के खिलाफ बलवा, शासकीय कार्य में बाधा, जानलेवा हमला, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान, एससीएसटी एक्ट समेत 15 धाराओं में केस दर्ज किया। आरोपियों का थाने से कोर्ट तक जुलूस निकाला गया।
कमिश्नर, आइजी का छतरपुर में डेरा

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रशासन ने सख्त रवैया अपना लिया है। गुरुवार को कमिश्नर सागर वीरेंद्र सिंह रावत, आईजी प्रमोद वर्मा छतरपुर पहुंचे। उन्होंने जिला अस्पताल में घायल टीआई अरविंद कुजूर व दो पुलिस कर्मियों से मुलाकात की। इसके बाद दोनों कोतवाली पहुंचे और प्रशासन की कार्रवाई की निगरानी और अगुवाई करते रहे। दोनों अधिकारियों ने घटना को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की बात कही।
ये हैं आरोपी

पुलिस ने पूर्व सदर शहजाद हाजी, अनजान उर्फ अंजार राईन, यूसुफ, अरमान, जुगनू खांन उर्फ गुलाम, सोनू खांन, रफत खांन, यूसुफ जरेला, यूसुफ बाबा, तौफीक, जावेद उर्फ मुंट, मुकीम, यूसुफ का भाई राजा, आजाद राईन, लकी, इरफान, मेहताब, रिजवान खांन, अहमद चौधरी, सद्दाम, महफूज, आजाद अली पार्षद वार्ड न. 25, मौलाना इरफान चिश्तीन, पूर्व सदर शहजाद हाजी का लडक़ा सोनू एवं मोनू खांन, नाजिम चौधरी,मौलाना इरफान, तबरेज खान मुक्तियार स्विमिंग पूल वाला, बिलाल खान पिता नस्से खान नौगांव रोड़, मोहम्मद जुनैद, तारिक अली निवासी नया मोहल्ला, शकील सौदागर निवासी परवारी मोहल्ला, सलमान खान , अंजान खान, फैजान खान, अल्तमेश राईन, अलपेश राईन, सेहबाज चौधरी, सद्दू पिता जुम्मन खांन, नईम खांन, फिरोज पठान, मुदस्सर फर्नीचर की दुकान वाला, दानिश पिता इदरीश खांन, जीशान पिता इशरत खांन समेत 150 लोगों को आरोपी बनाया है।
ये है पूरा मामला

नासिक जिले के सिन्नरतालुका के शाह पंचाले गांव में एक प्रवचन के दौरान महंत रामगिरि महाराज ने एक समुदाय के धर्म के खिलाफ 15 अगस्त को कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर किए जा रहे अत्याचार के विरोध में यह बयान दिया था। टिप्पणी के बाद मुंबई के बांद्रा के निर्मल नगर पुलिस स्टेशन, मुंबई में पायधुनी पुलिस थाना में आपत्तीजनक टिप्पणी को लेकर केस दर्ज किया गया है। उन पर बीएनएस तक की धारा 196(1),(ए), 197(1)(डी), 299,302 ,352, 353(1)(बी), 353(1)(सी) और 353(2) के तहत एफआइआर हो चुकी है। महंत रामगिरी महाराज महाराष्ट्र के सरला द्वीप के मठाधीश हैं।
इनका कहना है

पूरे संभाग में अलर्ट है, गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। जो आरोपी हैं उनमें से जिनके खिलाफ संभव होगा, उन पर एनएसए, जिला बदर की कार्रवाई भी की जाएगी। इस मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। किसी को कोई रियायत नहीं बरती जाएगी।
प्रमोद वर्मा, आईजी सागर

अवैध निर्माण को गिराया गया है। जांच में जो भी अवैध मकान, दुकान का पता चलेगा, उनको गिराने की कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के सारे कदम उठा रहा है।
वीरेंद्र सिंह रावत, कमिश्नर, सागर

Hindi News / News Bulletin / पथराव करने वाली भीड़ का नेतृत्व कर रहे पूर्व सदर शहजाद अली का 20 हजार वर्ग फीट में बना अवैध बंगला जमींदोज

ट्रेंडिंग वीडियो