समाचार

कॉलरी कर्मचारी को बंधक बनाकर जंगल ले गए आरोपी, लात घूसे व गैस पाइप से पीटा

पीडि़त शिकायत करता रहा लेकिन आरोपियों को बचाती रही पुलिस, डेढ़ माह बाद वीडियो वायरल

शाहडोलJun 30, 2024 / 12:19 pm

Kamlesh Rajak

पीडि़त शिकायत करता रहा लेकिन आरोपियों को बचाती रही पुलिस, डेढ़ माह बाद वीडियो वायरल
शहडोल.
कोयला, कबाड़ और बढ़ते अपराधों का गढ़ बन चुके अमलाई थाना क्षेत्र में पुलिस की लापरवाही का एक और मामला सामने आया है। यहां आरोपियों ने एक कॉलरी कर्मचारी को बंधक बनाया और बाइक में बैठाकर जंगल ले गए। बाद में बेल्ट और लात घूसों से बेरहमी से मारपीट की। मामले की शिकायत लेकर पीडि़त थाने पहुंचा तो पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। पुलिस ने सामान्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर रफादफा कर दिया। पीडि़त वीडियो दिखाकर बताता भी रहा कि आरोपियों ने किस तरह बेरहमी की है लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। अब वीडियो वायरल होने के बाद अमलाई पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अमलाई थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि पीडि़त दुर्गेश साहू की शिकायत पर मारपीट करने वाले मनोज साहू, मुकुंद साहू व एक अन्य के खिलाफ डेढ़ महीने पहले मारपीट का मामला दर्ज किया था। पीडि़त के खिलाफ भी बुढ़ार थाने में छेड़छाड़ का मामला दर्ज है। पुलिस ने बताया कि अमलाई के बकहो का रहने वाला दुर्गेश साहू वर्तमान में छत्तीसगढ़ एसईसीएल में काम करता है। दुर्गेश के उसी के समाज की एक युवती से नजदीकियां थी। दोनों शादी करने वाले थे, लेकिन किन्ही कारणों से शादी नहीं हो सकी। बीते दिनों युवक छत्तीसगढ़ से अमलाई आया हुआ था, इसी दौरान मुकुल साहू व मनोज साहू उसे बाइक में बैठाकर सोन नदी के किनारे ले गए और लात घूसा व गैस पाइप से जमकर मारपीट की। इस दौरान पीडि़त हाथ जोडकऱ रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन दोनों युवक उसे बेरहमी से पीटते रहे। आरोपियों ने मारपीट का वीडियो भी बना लिया था। मारपीट में उसे गंभीर चोट भी आई थी लेकिन अमलाई पुलिस ने मामले को रफादफा कर दिया था।
दबंगई इतनी कि बेरहमी से पीटा और वीडियो भी वायरल किया
अमलाई पुलिस की सामान्य कार्रवाई से बेखौफ बदमाश दबंगई के साथ वीडियो बनाने के बाद खौफ दिखाने के लिए वीडियो भी वायरल किया है। पुलिस का कहना है कि वीडियो आरोपियों के पास था, उन्होंने ही वायरल किया है। गौरतलब है कि जुआ, सट्टा, कबाड़ और कोयला माफिया को लेकर अमलाई सुर्खियों में रहा है। गठजोड़ भी सामने आई, लेकिन थाने के अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Hindi News / News Bulletin / कॉलरी कर्मचारी को बंधक बनाकर जंगल ले गए आरोपी, लात घूसे व गैस पाइप से पीटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.