bell-icon-header
समाचार

कलबुर्गी में 8.65 लाख हेक्टेयर बुवाई का लक्ष्य

अनाज की बुआई का लक्ष्य पिछले साल के 14,392 हेक्टेयर से कम होकर 12,620 हेक्टेयर रह गया है जबकि दलहन की बुआई का लक्ष्य 6,69,207 हेक्टेयर ही है

बैंगलोरJun 07, 2024 / 10:16 am

Nikhil Kumar

अधिकारियों के अनुसार, पिछले खरीफ सीजन की तुलना में बुवाई का क्षेत्र 21,129 हेक्टेयर कम हुआ है

कृषि विभाग ने 2024-25 खरीफ सीजन के लिए कलबुर्गी जिले में 8,65,885 हेक्टेयर भूमि को कवर करने के लिए संशोधित बुवाई लक्ष्य निर्धारित किया है।अधिकारियों के अनुसार, पिछले खरीफ सीजन की तुलना में बुवाई का क्षेत्र 21,129 हेक्टेयर कम हुआ है। विभाग के आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक बुवाई का लक्ष्य अलंद तालुक के लिए 1,39,855 हेक्टेयर निर्धारित किया गया है और सबसे कम बुवाई का लक्ष्य शाहाबाद तालुक के लिए 14,940 हेक्टेयर है।
अफजलपुर तालुक में यह 1,06,220 हेक्टेयर, जेवरगी तालुक में 94,980 हेक्टेयर और कलबुर्गी तालुक में 86,997 हेक्टेयर है। चिंचोली तालुक के लिए बुवाई का लक्ष्य 82,974 हेक्टेयर, सेदम तालुक के लिए 82,210 हेक्टेयर और चित्तपुर तालुक के लिए 80,877 हेक्टेयर है। याद्रामी तालुक के लिए बुवाई का लक्ष्य 64,919 हेक्टेयर, कलगी के लिए 58,994 हेक्टेयर और कमलापुर तालुक के लिए 52,919 हेक्टेयर है।लाल चना (क्षेत्र की एक प्रमुख फसल) के लिए बुवाई का लक्ष्य 5,93,050 हेक्टेयर है। काले चने के लिए बुवाई का लक्ष्य 24,250 हेक्टेयर और हरे चने के लिए 51,500 हेक्टेयर है।
अनाज की बुआई का लक्ष्य पिछले साल के 14,392 हेक्टेयर से कम होकर 12,620 हेक्टेयर रह गया है जबकि दलहन की बुआई का लक्ष्य 6,69,207 हेक्टेयर ही है। तिलहन की बुआई का लक्ष्य 52,749 हेक्टेयर और वाणिज्यिक फसलों का लक्ष्य 1,31,309 हेक्टेयर है।

संबंधित विषय:

Hindi News / News Bulletin / कलबुर्गी में 8.65 लाख हेक्टेयर बुवाई का लक्ष्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.