bell-icon-header
समाचार

घोटाला : ट्रांसपोर्टर भाटी हर माह गरीबों का राशन बाजार में बेच रहा, कारोबारी समेत चार पर एफआईआर

परिवहन के दौरान खुले बाजार में राशन बेचा

खंडवाJun 09, 2024 / 12:43 pm

Rajesh Patel

उपभोक्ताओं को राशन दुकानों पर नहीं मिल रहा गेहूं

जिला खाद्य आपूर्ति, कृषि मंडी और कृषि विभाग ने कारोबारी के खिलाफ की अलग-अलग कार्रवाई में ट्रांसपोर्टर के गठजोड़ का खुलासा

आला अफसरों की नाक के नीचे हो रहा

नागरिक आपूर्ति निगम ( नान ) का एलआरटी परिवहनकर्ता हर माह गरीबों का राशन खुले बाजार में बेच रहा है। ट्रांसपोर्टर और कारोबारी का गठजोड़ लंबे समय से चल रहा। यह सब आला अफसरों की नाक के नीचे हो रहा। और जिम्मेदारों को इसकी भनक तक नहीं लगी इसका खुलासा देश गांव में गत दिनों अनाज कारोबारी के गोदाम में कृषि मंडी, खाद्य आपूर्ति और कृषि विभाग की अलग-अलग कार्रवाई के दौरान हुआ। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने गोदाम में जब्त किए गए गरीबों के गेहूं के मामले में कारोबारी पंकज जायसवाल और ट्रांसपोर्टर नर्गिस बी चौहान समेत चार के खिलाफ छैगांव माखन में एफआईआर दर्ज कराया है।

हर माह 500-600 क्विंटल खाद्यान्न बाजार में बेच रहा

जिला प्रशासन को सूचना मिली कि ट्रांसपोर्टर राशन की कालाबाजारी कर रहा है। संयुक्त कलेक्टर अंशु जावला 27 मई को कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को देशगांव भेजकर जांच कराई। पंकज जायसवाल के गोदाम में जांच के दौरान पीडीएस का सीलबंद आठ-दस कट्टा गेहूं जब्त किया गया। जब्त किए गए बोरों पर रायसेन जिले के समिति का शासकीय टैग के साथ मार्का लगा मिला है। विस्तृत जांच में पता चला कि ट्रांसपोर्टर भाटी रोड लाइंस के दो प्रतिनिधि आजम चौहान और इरफान शेष खंडवा रैक पाइंट से खरगोन जिले की दुकानों के लिए आवंटित खाद्यान्न परिवहन के दौरान रास्ते में हर माह 500-600 क्विंटल खाद्यान्न बाजार में कारोबारियों को बेच रहा। रैक पाइंट से खरगोन के लिए आवंटित खाद्यान्न की मात्रा और उचित मूल्य दुकानों पर रिसीव हुए खाद्यान्न की मात्रा में अनियमितता मिली। जांच रिपोर्ट में ट्रांसपोर्टर की करतूत पकड़ी गई।

छैगांव माखन में इनके खिलाफ एफआईआर

कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रोहित देवल की तहरीर पर छैगांव माखन थाने में भाटी ट्रांसपोर्टर की प्रोप्राइटर नर्गिस बी चौहान एवं भाटी ट्रासंपोर्टर के दो प्रतिनिधि आजम चौहान, इरफान शेष के साथ ही कारोबारी पंकज जायसवाल के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 / 7 और 8 व 9 के तहत एफआईआर दर्ज कराया है। पुलिस से अभियोजन की कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट के साथ आवेदन दिया है।

मंडी ने वसूले 50 हजार टैक्स, कृषि अधिकारी ने मांगा बिल

कारोबारी पंकज जायसवाल के गोदाम में तीन विभागों ने अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की है। मंडी के कर्मचारियों ने गोदाम में रखे अनाज का पचास हजार रुपए मंडी टैक्स जमा कराया।कृषि विभाग के इंपेक्टर मंगलेश पटेल ने गोदाम में 14 बोरी डीएपी और 5 बोरी यूरिया खाद जब्त कर नोटिस जारी की है। कृषि विभाग ने नोटिस जारी कर बिल मांगा है।

संबंधित विषय:

Hindi News / News Bulletin / घोटाला : ट्रांसपोर्टर भाटी हर माह गरीबों का राशन बाजार में बेच रहा, कारोबारी समेत चार पर एफआईआर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.