समाचार

Sachin Pilot: सचिन पायलट और राघव चड्ढा दिखे एक साथ, साउथ दिल्ली से INDIA गठबंधन प्रत्याशी सहीराम पहलवान समर्थन में की जनसभा

Lok sabha Elections Delhi: छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित महापंचायत जनसभा में हिस्सा लेने पहुँचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) और आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) ने पीएम मोदी (PM Modi) के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलते हुए सरकार के तानाशाही और गैर लोकतांत्रिक रवैये को जनता तक पहुंचाया।

नई दिल्लीMay 22, 2024 / 09:36 am

Akash Sharma

Lok sabha Election Delhi: दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के छतरपुर विधानसभा में आयोजित महापंचायत जनसभा में मंगलवार को इंडिया गठबंधन के बड़े नेता, कांग्रेस से सचिन पायलट और आम आदमी पार्टी से सांसद राघव चड्डा ने केंद्र की मोदी सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलते हुए सरकार के तानाशाही और ग़ैर लोकतांत्रिक रवैये को जनता तक पहुंचाया। सचिन पायलट ने जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से कहा कि मोदी सरकार ने बीते दस साल में कोई काम नहीं किया है। एक तरफ़ जनता बेरोज़गारी और महँगाई से परेशान हैं तो दूसरी तरफ़ युवाओं को अग्निवीर योजना के तहत चार साल में रिटायर कर रहे हैं। मोदी जी को ख़ुद के लिए 10 साल भी कम लग रहे हैं और युवाओं को सिर्फ़ चार साल में घर बढ़ा रहे हैं। सचिन पायलट ने उम्मीदवार सहीराम पहलवान के पक्ष में मतदान करने की अपील के साथ कहा कि 25 मई को जनता इंडिया गठबंधन को जिताकर लोकतंत्र और तानाशाही के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाए। यह जीत सिर्फ़ इंडिया गठबंधन की नहीं बल्कि केंद्र की संस्थाओं की मूल भावनाओं, लोकतंत्र और संविधान को बचाने की जीत होगी।
Sachin Pilot and Sahiram Pehalwan


‘BJP के वादे पूरे नहीं हुए’ 

प्रत्याशी सहीराम पहलवान ने लोगों को भरोसा दिलाया कि बीते 27 साल के अपने राजनीतिक सफ़र के दौरान वे हमेशा जनता के हर सुख-दुख में साथ खड़े रहे हैं। जिस दौर में BJP की केंद्र सरकार हर दिन लोकतंत्र का गला घोंट रही है उस दौर में भी वे भाजपा की हर तानाशाही का डटकर मुक़ाबला करते रहेंगे। BJP ने कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने के साथ साथ रजिस्ट्री देने का वादा किया था, किया वादा पूरा हुआ? जनता ने कहा कि वादा पूरा नहीं हुआ। सहीराम पहलवान ने आगे कहा कि आपके चहेते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने हर वादे को पूरा किया है, कच्ची कॉलोनियों में सीवर लाइन डलवाने का वादा पूरा किया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ठाना है कि इलाक़े की कुल 70 अनधिकृत कॉलोनियों को विकास में आगे लेकर जाना है॥

‘महंगाई-बेरोज़गारी ने तोड़ी जनता की कमर’

सहीराम पहलवान ने कहा कि महँगाई बेरोज़गारी ने जनता की कमर तोड़ डाली है। पहले 400 रुपए का गैस सिलेंडर मिलता था वह अब 1100 रुपया का मिलने लगा है। जनता अगर आम आदमी पार्टी के हाथ मज़बूत करती है तो मैं लोकसभा में आपकी आवाज़ बनकर गूँजूँगा, सदन के पटल पर अनाधिकृत कॉलोनियों को रेगुलराइज़ करने का मुद्दा उठाऊंगा। छतरपुर विधानसभा में आयोजित महापंचायत जनसभा में 36 बिरादरियों के साथ साथ सभी धर्मों के नुमाइंदे मौजूद रहे। आम आदमी पार्टी ये सांसद राघव चड्ढा, पूर्व सासंद रमेश कुमार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली कांग्रेस सुभाष चोपड़ा जी, पूर्व विधायक श्री राम सिंह नेताजी, पूर्व विधायक शीशपाल ने बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित कर भाजपा सरकार के तानाशाही के खिलाफ़ एक जुट होकर INDIA गठबंधन की सरकार बनाने का आह्वान किया।

Hindi News / News Bulletin / Sachin Pilot: सचिन पायलट और राघव चड्ढा दिखे एक साथ, साउथ दिल्ली से INDIA गठबंधन प्रत्याशी सहीराम पहलवान समर्थन में की जनसभा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.