– तीन जिलों में काम प्रभावित
सागर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुनील कुमार शुक्ला के पास 3 जिलों का प्रभार हैं, जिसमें सागर के अलावा टीकमगढ़ और पन्ना जिला शामिल हैं। आरटीओ शुक्ला के छुट्टी पर जाने के बाद इन तीनों जिलों में सभी प्रकार के काम बंद हो गए हैं। कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अब शुक्ला 17 नवंबर के बाद छुट्टी से वापस आएंगे। इससे यह कहना गलत नहीं होगा कि जब तक वे वापए आएंगे लंबित फाइलों की संख्या 2000 के पार पहुंच जाएगी।– भटकते मिले लोग
आरटीओ कार्यालय में शुक्रवार की दोपहर शहर के साथ गांव, देहात के लोग भी अपने-अपने काम को लेकर भटकते मिले। बंडा निवासी मोहन यादव ने बताया कि ऑनलाइन लाइसेंस एप्लाई किया था, सुबह से बैठा हूं फोटो नहीं खींच पाई। नरयावली निवासी रवींद्र रजक ने बताया कि बाइक खरीदी थी नाम ट्रांसफर कराना है, लेकिन अधिकारी ही नहीं है। वहीं शहर के गोपालगंज निवासी अरविंद रजक ने बताया कि उन्हें परमिट कराना है, लेकिन बाबू 10 दिन बाद काम होने का बोल रहे हैं।– ऑफिस स्टॉफ गायब
आरटीओ कार्यालय का स्टाफ पहले ही दलालों के माध्यम से काम करने को लेकर बदनाम है, लेकिन कार्यालय में अधिकारी के न होने से तो वह सीट पर बैठ तक नहीं रहे हैं। दोपहर में लोग अपनी-अपनी फाइल लेकर घूम रहे थे, लेकिन अधिकांश शाखाओं में ताले लटके मिले।– दमोह आरटीओ फोन तक नहीं उठाते
जिले में बढ़ रही पेंडेंसी और 4 दिन में एक बार भी सागर विजिट न करने को लेकर हमने दमोह आरटीओ क्षितिज सोनी से संपर्क करना चाहा। उन्हें बार-बार फोन किया, लेकिन उनका फोन ही रिसीव नहीं हुआ। यह बात आरटीओ कार्यालय के कुछ कर्मचारियों ने भी बताई कि आरटीओ सोनी कार्यालयीन स्टाफ के भी फोन नहीं उठाते हैं।– फैक्ट फाइल
600 से ज्यादा ड्राइविंग लाइसेंस लंबित 200 वाहनों के ट्रांसफर लंबित 80 से ज्यादा वाहनों की फिटनेस लंबित 20 से ज्यादा नए वाहनों के पंजीयन लंबित 30 के करीब परमिट लंबित