bell-icon-header
समाचार

केंद्र पर पहुंचना भी परीक्षा : रोडवेज बस स्टैंड पहुंची भारी भीड़, उदयपुर के लिए दौड़ाई 48 बसें

रोडवेज नए बस स्टैंड पर परीक्षार्थियों की लंबी कतार, कम पड़ी बसें, सीईटी परीक्षा के लिए हजारों परीक्षार्थी उदयपुर के लिए रवाना, दो दिन लगातार बस स्टैंड पर बढ़ा यात्रीभार

बांसवाड़ाSep 27, 2024 / 11:32 am

Ashish vajpayee

बांसवाड़ा . रोडवेज बस स्टैंड पर बस का इंतजार करते परीक्षार्थी।

प्रदेश में 27 और 28 सितंबर को आयोजित समान पात्रता परीक्षा 2024 (सीईटी) के लिए बांसवाड़ा से हजारों की संख्या में परीक्षार्थी उदयपुर के लिए रवाना हुए। सरकार की ओर से परीक्षार्थियों के लिए नि:शुल्क यात्रा की घोषणा के बाद दूसरे दिन शुक्रवार को भी परीक्षार्थियों की भीड़ नजर आई। एक दिन पूर्व
गुरुवार सुबह 5 बजे से ही रोडवेज बस स्टैंड पर भीड़ नजर आई। बड़ी संख्या में परीक्षार्थी बस पकड़ने के लिए रोडवेज बस स्टैंड पहुंचे। इसमें उदयपुर जाने वाले परीक्षार्थियों की संख्या अधिक रही। रवानगी का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। देररात आखिरी बस में भी परीक्षार्थियों की अच्छी खासी संख्या नजर आई। परीक्षार्थियों के लिए निगम की ओर जैसे तैसे 48 बसें व्यवस्था की गई। इस कारण कई रूट भी डायवर्ट और कैंसिल करने पड़े।
https://www.patrika.com/news-bulletin/70-of-the-buildings-of-ayurveda-hospitals-in-banswara-are-dilapidated-hospitals-have-become-day-care-19019122
बस पकडऩे की होड़ में बस स्टैंड पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं। बताते चलें कि इन परीक्षार्थियों के लिए निगम की ओर से 26 से 29 सितंबर तक निशुल्क यात्रा की सुविधा दी गई है। यात्रा के लिए परीक्षार्थियों के गृह स्थल और केंद्र की तस्दीक के लिए आधार कार्ड और परीक्षा प्रवेश पत्र की जांच की गई।
कई रूट किए कैंसिल और डायवर्ट

यातायात प्रबंधक ने बताया कि परीक्षार्थियों को बस उपलब्ध कराने के लिए कई रूट प्रभावित हुए। बसों को उदयपुर रवाना करने के लिए दाहोद की दो, डूंगरपुर की तीन बसों को कैंसिल करने सहित कई के रूट डायवर्ट किए गए। रोजवेड बस स्टैंड पर अप्रत्याशित भीड़ और बसों के रूट डायवर्ट होने के कारण कई यात्रियों को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा। ऐसे में कुछ यात्रियों ने अन्य वाहनों का सहारा लेकर गन्तव्य की ओर रवाना हुए।
जयपुर जाने वाले विद्यार्थियों को उठानी पड़ी समस्या

परीक्षा के लिए जयपुर जाने वाले परीक्षार्थियों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा। इस दौरान दोपहर बाद बस स्टैंड पहुंचे इन परीक्षार्थियों को जयपुर की सीधी बस न मिलने के कारण ब्रेक जर्नी करनी पड़ी। अधिकारियों ने बताया कि निशुल्क यात्रा के तहत गाड़ियां निर्धारित समय सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर ढाई बजे तक रवाना हो चुकी हैं। इसके बाद सेमी डिलक्स बसें जयपुर के लिए रवाना होने का समय है। इन गाड़ियों में निशुल्क यात्रा की सुविधा नहीं दी गई है। वहीं, 20 से अधिक संख्या में जयपुर जाने वाले इन विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए पहले भीलवाड़ा फिर वहां से जयपुर की बस पकडऩे की बात कही गई।
बसों में खड़े होने की जगह तक नहीं

यात्रा को लेकर परीक्षार्थियों को भी काफी दिक्कत उठानी पड़ी। परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण इन युवाओं को बसों में खड़े होने तक की जगह नहीं मिली।

संबंधित विषय:

Hindi News / News Bulletin / केंद्र पर पहुंचना भी परीक्षा : रोडवेज बस स्टैंड पहुंची भारी भीड़, उदयपुर के लिए दौड़ाई 48 बसें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.