समाचार

चेन्नई में बारिश ने तोड़ा दो दशकों का रिकॉर्ड, जून में दर्ज की ऐतहासिक वर्षा

Chennai Rain in June Update

चेन्नईJun 28, 2024 / 03:18 pm

PURUSHOTTAM REDDY

पुरुषोत्तम रेड्डी @ चेन्नई.

दक्षिण-पश्चिमी मानसून ने तमिलनाडु में दस्तक दे दी है। जून महीना खत्म होने में अभी तीन दिन और बाकी हैं, लेकिन चेन्नई में पिछले दो दशकों में जून में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है। वहीं इस साल चेन्नई में लगातार हो रही बारिश से लोगों को भीषण गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है। जैसे ही चेन्नई ने अपने वार्षिक मानसून के मौसम का स्वागत किया, सभी की निगाहें जून के बारिश के आंकड़ों पर टिक गई। इससे पहले वर्ष 1996 में रिकॉर्ड 697.5 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।

जून में 22.5 सेमी बारिश
नुंगम्बाक्कम में जून महीने में अब तक 22.5 सेमी बारिश दर्ज हुई है, जबकि इसका मासिक औसत 6 सेमी है। परंपरागत रूप से चेन्नई में इस महीने के दौरान औसतन लगभग 60 मिमी बारिश होती है, जिसमें भी केवल चार दिन ही वर्षा होती है लेकिन इस वर्ष जून महीने में 200 मिमी के बारिश का निशान पार करना बेहद दुर्लभ घटना है। मीनम्बाक्कम में इस जून में 27.4 सेमी बारिश हुई है, जबकि इसका मासिक औसत 7 सेमी है। मौसम केन्द्र के अनुसार जून 1996 में 41 सेमी बारिश हुई थी। भारतीय मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा यह पिछले छह दशकों में चेन्नई के लिए सबसे अधिक बारिश वाला जून हो सकता है।


जून में करीब 11 दिन बारिश हुई
जून में अधिकतम बारिश 2023 में 21 सेमी हुई थी जबकि जून 1996 में शहर के करीब से गुजरने वाले चक्रवाती तूफान की वजह से अब तक की सबसे अधिक 70 सेमी बारिश दर्ज की गई थी। इस साल चेन्नई की बारिश में ध्यान देने वाली जो विशेष बात है वो न केवल कुल वर्षा की दर है बल्कि बारिश के दिनों की संख्या भी है। तमिलनाडु वेदरमैन आर प्रदीप जॉन ने बताया कि मीनम्बाक्कम में अप्रत्याशित रूप से 11 दिन बारिश दर्ज की गई जबकि नुंगम्बाक्कम में 9 दिन बारिश हुई, जिससे स्थिति की विशिष्टता बढ़ गई। जून महीने में राज्य के अधिकांश जिलों में अतिरिक्त बारिश दर्ज की गई।

राज्य में अब तक कुल 10.3 सेमी वर्षा दर्ज की गई है, जबकि मासिक औसत 4.5 सेमी है। चेन्नई मौसम विज्ञान के अतिरिक्त महानिदेशक एस. बालचंद्रन ने कहा केरल में सक्रिय दक्षिण-पश्चिमी मानसून ने भी पश्चिमी घाट जिलों में भारी वर्षा को प्रभावित किया है जिससे कन्याकुमारी जिले में सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच क्रमश: 3 सेमी, 5 सेमी और 2 सेमी बारिश हुई। राज्य के कुछ हिस्सों में 2 जुलाई तक बारिश जारी रह सकती है, इससे कई हिस्सों में दिन का तापमान सामान्य के करीब रहने में मदद मिल सकती है।

मीनम्बाक्कम में जून में हुई वर्षा के 1813 से अब तक के ऐतहासिक आंकड़े-
1996: 697.5 मिमी
1991: 263.9 मिमी
1870: 219.2 मिमी
2024: 218.9 मिमी
2023: 210.8 मिमी
1826: 197.4 मिमी
1886: 194.8 मिमी
1868: 182.6 मिमी

साल 1950 के बाद से नुंगम्बाक्कम में जून में हुई शीर्ष वर्षा के आंकड़े
1996: 512 मिमी

2024: 262.3 मिमी

2023: 228.3 मिमी

1991: 217 मिमी

Hindi News / News Bulletin / चेन्नई में बारिश ने तोड़ा दो दशकों का रिकॉर्ड, जून में दर्ज की ऐतहासिक वर्षा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.