bell-icon-header
समाचार

बरसात से गर्मी से मिली राहत, खिले चेहरे

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ क्षेत्र में शनिवार शाम को हुई बूंदाबांदी से गर्मी से आमजन को राहत मिली है। वही, बरसात से फसलों को फायदा होने की उम्मीद है। इसको लेकर किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। गत एक सप्ताह से अधिक समय से गर्मी व लू की थपेड़ों से आमजन का हाल बेहाल हो गया है। शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे हल्की बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ, जो करीब छह बजे तक रूक रूक कर जारी रहा। इस दौरान हल्की आंधी भी चली। बरसात से होने से आमजन को गर्मी से राहत मिली है। ग्रामीण क्षेत्र जानकीदासवाला, थर्मल, राजियासर, बीरमाना सहित आस पास के क्षेत्र में भी बूंदाबांदी होने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं।

श्री गंगानगरJun 01, 2024 / 07:16 pm

Jitender ojha

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ क्षेत्र में शनिवार शाम को हुई बूंदाबांदी से गर्मी से आमजन को राहत मिली है। वही, बरसात से फसलों को फायदा होने की उम्मीद है। इसको लेकर किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। गत एक सप्ताह से अधिक समय से गर्मी व लू की थपेड़ों से आमजन का हाल बेहाल हो गया है। शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे हल्की बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ, जो करीब छह बजे तक रूक रूक कर जारी रहा। इस दौरान हल्की आंधी भी चली। बरसात से होने से आमजन को गर्मी से राहत मिली है। ग्रामीण क्षेत्र जानकीदासवाला, थर्मल, राजियासर, बीरमाना सहित आस पास के क्षेत्र में भी बूंदाबांदी होने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं।
किसानों का कहना है कि बूंदाबांदी होने से नरमा की फसल को फायदा होगा। बढ़वार बढऩे से पैदावार भी बढिय़ा होने की उम्मीद है। सहायक कृषि अधिकारी महेन्द्र कुलडिय़ा ने बताया कि पिछले दस बारह दिनों से लगातार तेज गर्मी और लू चलने से कपास फसल पर गर्म हवाओं की वजह से पतियां झुलस रही थी जिस वजह से शुरूआती अवस्था में ही कपास की वृद्धि रूक गई थी और अब हल्की बारिश होने से बढ़े हुए तापमान में गिरावट से फसल को राहत मिली है और भूमि में नमी संरक्षित होने से फसल की बढ़वार में वृद्धि होगी। तापमान का विपरीत असर एक बार के लिए कम होगा। क्षेत्र में औसतन 6-8 एमएम तक बरसात हुई है।
बीरमाना क्षेत्र में गत में पिछले दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से शनिवार दोपहर को तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी होने से राहत मिली। शनिवार सुबह से ही मौसम में बदलाव देखा गया आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही । बादलों की आवाजाही के बीच दोपहर को तेज आंधी आने से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ। इस आंधी के थोड़ी देर बाद मामूली बूंदाबांदी शुरू हुई। बूंदाबांदी से गर्मी से थोड़ी राहत मिली। दूसरी तरफ इस आंधी के साथ हुई बूंदाबांदी से फसलों को राहत मिली।किसानों का कहना है कि अगर इस समय अगर अच्छी बरसात होती है तो झुलस रही फसलों को जीवनदान मिलेगा
यह भी पढ़े…

Seventh Phase Voting: ‘वोट देने के बाद ही करेंगे मां का अंतिम संस्कार’, बिहार में एक बेटे ने लिया दिल छू लेने वाला फैसला

बारिश से मिली गर्मी से राहत

सूरतगढ़ थर्मल क्षेत्र में शनिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे आई तेज आंधी के बाद क्षेत्र में हुई हल्की बारिश ने सूरतगढ़ तापीय परियोजना क्षेत्र के आसपास के ग्रामीणों को गर्मी से राहत प्रदान की।पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी और लू से परेशान लोगों को शनिवार को हुई बारिश ने राहत प्रदान की।सोमासर के किसान प्रेम सहारण व ठुकराणा पंचायत के किसान प्रताप नरुका ने बताया कि तेज आंधी से कई पेड़ गिरने के अलावा कुछ कच्चे घरों के टीन शैड उड़ गये। आंधी के बाद आसमान में छाये घने बदलों से थर्मल क्षेत्र के सोमासर, कालूसर, चक 4 एसएमआर ठुकराणा सहित आवासीय कॉलोनी के आसपास की ढ़ाणियों में हुई हल्की बारिश से मौसम सुहावना हो गया तथा लोगों को गर्मी से राहत मिली।
सिद्धुवाला. क्षेत्र में शनिवार को बादलवाही छाने से मौसम सुहावना हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी की वजह से गत दिनों से आमजन का हाल बेहाल हो गया था। शनिवार को आसमान में बादल छाए होने से तापमान में गिरावट दर्ज हुई। इसके साथ मौसम सुहावना हो गया।
यह भी पढ़े…

Hindi News / News Bulletin / बरसात से गर्मी से मिली राहत, खिले चेहरे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.