समाचार

Railway: 9 दिन के लिए फिर निरस्त रहेगी नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस

12 से 20 जून तक नहीं होगा परिचालन

छिंदवाड़ाJun 09, 2024 / 12:16 pm

ashish mishra

छिंदवाड़ा. रेलवे कार्यों के चलते एक बार फिर छिंदवाड़ा से चलने वाली ट्रेन प्रभावित होगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बिलासपुर जोन में रेल कार्य के चलते नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस को 12 से 20 जून तक निरस्त कर दिया गया है। रेलवे द्वारा जारीर किए गए समय-सारणी के अनुसार शागपुर-शहडोल(11201) एक्सप्रेस 12 जून से 20 जून तक एवं शहडोल-नागपुर(11202) एक्सप्रेस 13 जून से 21 जून तक निरस्त कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि इतवारी रेलवे स्टेशन पर एलएचएस पुशिंग का कार्य के चलते 8 से 10 मई तक नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस एवं 9 से 11 मई तक शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस को रद्द किया गया था। इसके बाद 19 से 30 मई तक नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस एवं 20 से 31 मई तक शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस रद्द की गई थी। रेलवे ने एक बार फिर इस ट्रेन को निरस्त कर दिया है।
रिजर्वेशन करा चुके यात्री होंगे परेशान
शहडोल, जबलपुर, छिंदवाड़ा आसपास के जिले के लोगों को नागपुर में इलाज के लिए जाना पड़ता है। वर्षों से मांग को देखते हुए रेलवे ने नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस की सौगात लोगों को दी थी। लेकिन आए दिन यह ट्रेन निरस्त हो जा रही है। जबकि यात्री काफी समय पहले ही इस ट्रेन में रिजर्वेशन कराते हैं। अब एक बार फिर ट्रेन निरस्त होने से उन्हें रिजर्वेशन कैंसिल कराना पड़ेगा।

Hindi News / News Bulletin / Railway: 9 दिन के लिए फिर निरस्त रहेगी नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.