scriptनिजी बसों का कहर : रतलाम रोड पर जमावड़ा, आदेश के तीन साल बाद भी सुधार नहीं | Patrika News
समाचार

निजी बसों का कहर : रतलाम रोड पर जमावड़ा, आदेश के तीन साल बाद भी सुधार नहीं

नया रोडवेज बस स्टैंड के बाहर रोज शाम को प्रभावित होता है आवागमन, राजस्थान रोडवेज निगम अधिकारी भी मानते हैं रोडवेज को नुकसान, यातायात भी रहता है ठप

बांसवाड़ाSep 24, 2024 / 12:29 pm

Ashish vajpayee

Bus service in rajastha, Private Bus, Rajasthan Roadways

बांसवाड़ा शहर के नया बस स्टैंड के बाहर बेतरतीब खड़ी प्राइवेट बसें। बीच सड़क पर बस मोड़ने के कारण लगा जाम।

शहर के कस्टम चौराहे या रतलाम रोड पर हर जगह यातायात व्यवस्था बेपटरी है। नए रोडवेज बस स्टैंड के ऐसे ही हालात हैं। सुबह से रात तक यहां निजी बसों का जमावड़ा लगा रहता है। इस कारण मार्ग जाम की स्थिति बन जाती है। बावजूद जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। कई बार यू-टर्न के प्रयास में पूरी सड़क पर आवागमन अवरुद्ध हो जााता है।
आदेश : कम से कम दो किमी दूर निजी बस स्टैंड बनाने के निर्देश

रोडवेज निगम की आय पर पड़ रहे विपरीत प्रभाव पर अंकुश लगाकर आय सुधारने के दृष्टिगत वर्ष 2021 में निजी वाहनों के स्टैंड को निगम बस स्टैंड से कम से कम 2 से 5 किमी दूर बनाने के निर्देश दिए गए थे। साथ ही निजी बसों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई कर बसों के अवैध संचालन और अवैध पार्किंग पर लगाम लगाने के लिए निर्देशित किया गया था। इसके बाद आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।
रोडवेज : हमें आर्थिक नुकसान, बिगड़ती हैं व्यवस्थाएं

नए बस स्टैंड के बाहर रोज शाम को निजी बसों का जमावड़ा रहता है। इससे निगम को राजस्व का भारी नुकसान होता है। यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है वो अलग। निजी बसों के यात्रियों के लिए शौचालयों की व्यवस्था न होने के कारण यात्री निगम परिसर क्षेत्र को गंदा करते हैं। मामले को लेकर कई बार प्रशासन से गुहार भी लगाई गई, कार्रवाई भी हुई। लेकिन परिणाम जस के तस हैं। – मनीष जोशी, प्रबंधक, बांसवाड़ा आगार
परिवहन विभाग: निजी बस संचालकों को दिया गया है स्थान

उच्चाधिकारियों के निर्देश पर हमारी ओर से 10 निजी बसों पर कार्रवाई कर जुर्माना वसूल गए थे। यह सतत प्रक्रिया है, जब भी हमें निर्देश प्राप्त होते हैं कार्रवाई की जाती है। इन्हें नए बस स्टैंड पर जगह आवंटित कर दिया गया है। बसों की बुकिंग वहीं से हो रही है यदि कोई शिकायत प्राप्त होती है तो कार्रवाई की जाएगी। – एन.एन. शाह, डीटीओ, बांसवाड़ा
बस खड़ी करने की जगह नहीं, 20 वर्ष से कर रहे प्रयास

हम स्वयं यहां बसें खड़ी करना नहीं चाहते हैं। बीते 20 वर्ष से हमारी ओर से बस स्टैंड की मांग की जा रही है। हाइकोर्ट ने भी रोडवेज बस स्टैंड से दूर बस स्टैंड देने के निर्देश दिए गए हैं। बस स्टैंड देना सरकार की ड्यूटी है। आदेश भी हैं, लेकिन हमारे लिए कोई व्यवस्था नहीं है। डायलाब पर हमें गुमटियां दी गई हैं। जहां चार गाडिय़ां नहीं खड़ी हो सकती हैं। शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है। लाइट की भी उचित व्यवस्था नहीं है। नगर परिषद, प्रशासन सभी को ज्ञापन दे चुके हैं, शौचालय के लिए तीन वर्ष से मांग कर रहे हैं। लेकिन हमारी कोई नहीं सुनता है। बंद गुमटियों का किराया हमारे द्वारा दिया जा रहा है। मुश्किल से 5 से सात मिनट खड़ी होती हैं बसें। -प्रेम कुमार, संभागीय अध्यक्ष, ऑल राजस्थान बस एसोसिएशन
निगम परिसर में खड़े करते हैं वाहन

रोडवेज बस स्टैंड के बाहर निजी बसों ने व्यवस्थाओं को बिगाड़ रखा है। निजी वाहन तक बस स्टैंड परिसर में खड़े किए जाते हैं। कई बार इस समस्या के निदान के लिए गुहार लगाई गई है। लेकिन कोई नहीं सुनता। इससे लगातार व्यवस्थाएं बिगड़ रही हैं। – हामिद खां जोया, जिला अध्यक्ष, आरएसआरटीसीएम्पलाइज एसोसिएशन, बांसवाड़ा
https://www.patrika.com/cricket-news/cricket-competition-bikaner-and-banswara-teams-will-face-each-other-in-jaipur-today-19010953

फैक्ट फाइल

– 40 तकरीबन बसें रवाना होती हैं रोजाना बांसवाड़ा से

– 500 तकरीबन लोग रोज करते हैं यात्रा

– 5 घंटे तकरीबन रोज रहती है जाम की स्थिति
– 3 वर्ष पूर्व जारी किए गए थे निजी बस स्टैंड को लेकर आदेश

Hindi News / News Bulletin / निजी बसों का कहर : रतलाम रोड पर जमावड़ा, आदेश के तीन साल बाद भी सुधार नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो