bell-icon-header
समाचार

कुल वैध मतों में से 4.67 लाख निकला नोटा, श्रीपेरंबदूर में सबसे ज्यादा मतदाताओं ने दबाया नोटा का बटन

तमिलनाडु के लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम मंगलवार को घोषित हुआ।

चेन्नईJun 06, 2024 / 05:06 pm

PURUSHOTTAM REDDY

चेन्नई. लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों ने सबको हैरान कर दिया। तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों पर डीएमके की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन ने कब्जा जमाया। कई निर्दलीय प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट मिले। तमिलनाडु की उनचालीस सीटों पर 4 लाख 67 हजार 068 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया।

श्रीपेरंबदूर में सर्वाधिक नोटा

तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हुई वोटों की गिनती में सामने आया कि 26,450 मतदाताओं ने नोटा के विकल्प का प्रयोग किया है। वहीं, लोकसभा सीट पर डीएमके उम्मीदवार को 7,58,611, अन्नाद्रमुक के 2,71,582, भाजपा के 2,10,110, एनटीके के 1,40,233 और स्वतंत्र उम्मीदवारों को 33,949 मत पड़े जबकि इसी सीट पर 26,450 नोटा मत डाले गए। दिंडीगुल निर्वाचन क्षेत्र में 22,120 नोटा दर्ज हुआ।

बीस सीटों पर दस हजार से अधिक नोटा

तमिलनाडु के 20 लोकसभा सीटों पर 10,000 से अधिक मतदाताओं ने नोटा बटन दबाया है। इसमें नॉर्थ चेन्नई, सेंट्रल चेन्नई, साउथ चेन्नई, मदुरै, अरक्कोणम, कोयम्बत्तूर, ईरोड, कांचीपुरम, कृष्णगिरि, नामक्कल, नीलगिरि, पेरम्बलूर, पोल्लाची, तेनकाशी, तंजावुर, तेनी, तिरुचिरापल्ली, तिरुपुर, तिरुवल्लूर और तिरुवण्णामलै शामिल है। नोटा की सबसे कम तादाद कन्याकुमारी में 3,756 रही।

कुल वोटिंग का 1.07 प्रतिशत
तमिलनाडु के लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम मंगलवार को घोषित हुआ। मतों की गिनती में नोटा की संख्या कुल वैध मतों 4 करोड़ 36 लाख 19 हजार 470 का 1.07 प्रतिशत यानी 4 लाख 67 हजार 68 निकली।

संबंधित विषय:

Hindi News / News Bulletin / कुल वैध मतों में से 4.67 लाख निकला नोटा, श्रीपेरंबदूर में सबसे ज्यादा मतदाताओं ने दबाया नोटा का बटन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.